नगरी के सिविल अस्पताल में ओपीडी बंद रहने से..मरीज परेशान
वनांचल के ग्रामीण क्षेत्र से पहुंचे मरीजों को बिना ईलाज कराए वापस लौटना पड़ा
उत्तम साहू
नगरी / कोलकाता मामले को लेकर पूरे देश के जूनियर डॉक्टरों का प्रदर्शन लगातार जारी है। वहीं हड़ताल की वजह से ज्यादातर सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं की हालत बिगड़ने लगी है। इलाज के लिए मरीजों की लाइनें लग रही है तो वहीं परिजन भी परेशान हो रहे हैं। ऐसे में नगरी के सिविल अस्पतालों में OPD का बंद रहने की वजह से मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है, यह अलग बात है कि डॉक्टर अपने घर में मरीजों को देख रहे हैं, और ईलाज किया जा रहा है, कोलकाता में हुई घटना के विरोध में गैर-आपातकालीन सेवाओं को बंद रखने की घोषणा गई है। वहीं बताया गया कि, इमरजेंसी छोड़कर सभी सेवाएं 36 घंटे के लिए बंद रहेगी। वहीं डॉक्टरों की हड़ताल की वजह से बाहर से इलाज कराने पहुंचे मरीजों को परेशानी हुई,उन्हें बिना इलाज करवाए ही वापस लौटना पड़ा है।