परसाबुड़ा में 78 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जन भागीदारी अध्यक्ष खेल सिंह यादव ने किया ध्वजारोहण

0

 परसाबुड़ा में 78 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 

जन भागीदारी अध्यक्ष खेल सिंह यादव ने किया ध्वजारोहण


उत्तम साहू 

मगरलोड/ 78 वां स्वतंत्रता दिवस की पावन अवसर मे ग्राम परसाबुड़ा मे बड़ा ही धूमधाम से मनाया गया शा. प्राथमिक शाला और माध्यमिक शाला मे प्रातः 7 बजे छात्र छात्राओं शिक्षकगण एवं ग्रामीण की उपस्थिति मे जनभागीदारी अध्यक्ष खेलसिंग यादव द्वारा ध्वजा रोहन किया गया जिसके पश्चात आंगनवाड़ी मे ग्रामीण अध्यक्ष देवानसींग द्वारा ध्वजारोहन किया गया इसके बाद छात्र छात्राओं द्वारा देश भक्ति गीत गाते हुए प्रभात रैली निकाला गया अमृत सरोवर मे उपसरपंच सतीश साहू द्वारा ध्वजा रोहन किया वित्तीय वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्रामीण साहू समाज द्वारा साहूपारा गौरा चौंक मे बेनुराम साहू द्वारा ध्वजा रोहन किया ग्राम पंचायत भवन मे सरपंच जितराम ध्रुव के द्वारा ध्वजा रोहन किया कुल पांच अलग अलग जगहों पर ध्वजा रोहन किया गया तत्पश्चात गांव की गलियों में प्रभात रैली निकाल कर स्कूल में छात्र छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया जिसमे सौर मंडल के विषय मे बताया गया की सौर मंडल की क़िस ग्रह का उपग्रह कौन से ग्रह है और किसका चक्कर कौन लगाता है,स्कूली बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए 31 मई को नहर विभाग से रिटायर हुए किसन साहू द्वारा सभी 110 बच्चो को कॉपी,पेन शिक्षकों को एक एक पेन 5 नग अशोक और 5 नग पाम का पेड़ स्कूल मे वितरण किया।




पत्रकार एसकुमार साहू कक्षा प्रथम से आठवीं तक हर क्लास के तीन तीन विद्यार्थी जिनका त्रिमासिक आंसिक टेस्ट के अनुसार प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त 24 बच्चों एवं अनुशासन से प्रभावित करने वाले तीन विद्यार्थी कुल 27 बच्चों को कॉपी,पेन कंपास,शिश,कटर मेटनी वितरण किया गया किसन साहू सेवानृवित द्वारा स्कूल प्रांगण मे पौधारोपण किया गया 

 कार्यक्रम का मुख्य अतिथि सरपंच जीत राम ध्रुव अध्यक्षता सेवानृवित शिक्षक डी पी साहू अतिथि बेनू राम साहू किसन साहू खेल सिंग यादव गिरिवर साहू एस कुमार साहू दिनेश सिन्हा शिवकुमार सिन्हा जेठूराम साहू पूर्व सरपंच करण सिंग ध्रुव रोहित साहू राधिका निषाद झामिन साहू कल्याणी कामना साहू शिक्षक गण रामराज्य ध्रुव,चंद्रहास बघेल दीपमाला बघेल गुणेश्वर लाल बंजारे रोशनी सोनी,प्रमोद कुमार साहू संजय कुमार निषाद सियाराम निषाद कु.यशोदा साहू सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !