मां बाप ने अपने ही बेटे को उतारा मौत के घाट.. कुल्हाड़ी मारकर दिया हत्या को अंजाम
कांकेर/ 15 अगस्त को पखांजुर के परलकोट से युवक का रक्त रंजित शव पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु दी है, जांच के दौरान खुलासा हुआ कि हत्या की इस वारदात को युवक के माता पिता ने ही अंजाम दिया है. पूरा परिवार मृतक युवक की आदतों की वजह से परेशान था. युवक नशे के चक्कर में चोरी की वारदातें किया करता था. परिवार के लोगों की इससे काफी बदनामी हो रही थी. पुलिस ने बताया कि ''मृतक युवक नशे का शौक पूरा करने के लिए चोरी की वारदातों में शामिल रहता था. परिवार वालों को जब बेटे की इस हरकत का पता चला तो उसे समझाने की कोशिश की गई. समझाने पर युवक अक्सर भड़क जाता और माता पिता के साथ मारपीट की कोशिश करता. युवक को नशे के लिए अक्सर दूसरों की बाइक और मोबाइल भी चुराकर घर ले आता था.'' मृतक बेटे को सुधारने के लिए माता पिता ने उसे काम के लिए नागपुर भी भेजा. लेकिन वहां से भी वो काम छोड़कर वापस घर आ गया. घटना वाले दिन 14 अगस्त की रात को बेटे ने माता पिता से फिर झगड़ा किया. विवाद बढ़ने के बाद माता पिता भी गुस्से में आ गए. आरोप है कि दोनों ने मिलकर बेटे को मौत के घाट उतार दिया. दंपत्ति की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी को बरामद कर ली है.
पखांजूर पुलिस के मुताबिक बेटे की हरकतों से माता पिता काफी परेशान थे. मृतक नशे का शौक पूरा करने के लिए चोरियां किया करता था. परिवार के लोगों की इससे काफी बदनामी हो रही थी. दिन भर गली मोहल्लों में भी आवारागर्दी किया करता था. परिवार के लोग उसकी इन हरकतों से काफी नाराज थे. हत्या वाले दिन भी माता पिता और बेटे के बीच विवाद हुआ. कई बार वो पिता पर भी हाथ उठा दिया करता था.