अब स्कूल में बढ़ेगी पालकों की उपस्थिति,मेगा बैठक में हुई चर्चा
उत्तम साहू
नगरी/ बच्चों के शारीरिक,मानसिक एवं सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय एवं पालकों के मध्य बेहतर संबंध स्थापित करने के उद्देश्य से संकुल स्तर पर पालक-शिक्षक बैठक का आयोजन संकुल केंद्र छिपली में किया गया। संकुल केंद्र छिपली के विभिन्न विद्यालयों के शाला प्रबंधन समिति के पदाधिकारी एवं पालकों की उपस्थिति शिक्षक-पालक मेगा बैठक में हुई। कार्यक्रम का संचालन कर रहे शिक्षक कैलाश सोन ने सभी पालकों के साथ 12 बिंदुओं पर चर्चा किया जिसमें नई शिक्षा नीति 2020,परीक्षा पर चर्चा,पढ़ने का कोना,जाति निवास,बच्चा बोलेगा बेजिझक,बच्चों ने आज क्या सीखा,ई-जादुई पिटारा जैसे मोबाईल एप्स का उपयोग,बस्ता रहित शनिवार,नेवता भोजन,मेरा दिनचर्या,आदि बिंदू शामिल था। संकुल समन्वयक उमेश सोम ने बताया कि शिक्षा विभाग का यह अभिनव पहल बच्चों की सर्वांगीण विकास के लिए कारगर है,ऐसे कार्यक्रम से सीधा लाभ बच्चों के शैक्षिक गुणवत्ता पर बेहतर असर देखने को मिलेगा। पहले पालकों की सहभागिता शैक्षिक गतिविधियों में ना के बराबर होती थी लेकिन अब विद्यालय द्वारा पालकों को अपनी सभी शैक्षिक गतिविधियों में जोड़ने का प्रयास कर रही है, शिक्षक,पालक और विद्यार्थी के बीच बेहतर संबंध स्थापित हो जिससे विद्यालय में सीखने-सिखाने की प्रविधि में सकारात्मक असर हो।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संतराम नेताम सरपंच ग्राम पंचायत छिपली,अध्यक्षता मनहरण लाल साहू ग्राम पटेल,विशिष्ट अतिथि हृदय लाल साहू,गणेश राम नागरची,त्रिभुवन बिसेन,योगेंद्र भट्ट,रामसाय खूंटे,रामजी लाल बोदले, शिक्षक स्टॉफ से श्रीमती मुक्तेश्वरी सोम,सोनिया साहू,निरुपमा साहू,टिकेश्वर साहू,उमेश्वरी साहू,दुलेश्वरी पवार,देवकांत गजपाल इत्यादि मौजूद थे।