विधायक अंबिका मरकाम को ब्रह्माकुमारी बहनों में राखी बांध कर दिए रक्षा बंधन पर्व की बधाई
उत्तम साहू
नगरी/ राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी सरिता दीदी जी ने माननीय श्रीमती अंबिका मरकाम विधायक विधानसभा क्षेत्र सिहावा को रक्षा सूत्र बांधकर शुभकामनाएं दी। रक्षाबंधन आत्मिक स्नेह वह सच्चे भाईचारे की भावना को जागृत करने वाला एक पवित्र और आध्यात्मिक पर्व है इसी माध्यम से विधायक जी से दीदी ने स्नेह मिलन किया, साथी पत्रकार जयंत पटवा जी और डीगेश्वर ध्रुव जी को भी राखी बांधकर रक्षा बंधन पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दिए।