तेंदुआ ने तीन साल के बच्चे का किया शिकार..दो दिन से लापता बच्चे का शव पहाड़ी में मिला

 तेंदुआ ने तीन साल के बच्चे का किया शिकार..दो दिन से लापता बच्चे के शव का टुकड़ा पहाड़ी में मिला   


उत्तम साहू 

नगरी / सिहावा थाना क्षेत्र के कोरमुड़ गांव से दो दिन पूर्व दिल दहला देने वाला मामला सामने आया था,जहां तेंदुआ ने 3 वर्ष के कमार बच्चे को घर के बाड़ी से उठा ले गया था, मामले में सिहावा पुलिस सहित बिरगुड़ी, दुधावा वन विभाग की टीम और परिजन लगातार बच्चे की तलाश करते रहे। और 40 घंटे बाद मासूम ऋतिक के शव घर से तकरीबन दो सौ मीटर दूर पहाड़ियों पर मिला है, बताया जा रहा है कि पायल को देखकर बच्चे के परिजनों ने पहचान किया, ज्ञात हो कि बीते रविवार चार जुलाई को शाम तकरीबन सात बजे मासूम ऋतिक घर के बाड़ी में खेल रहा था कुछ वक्त बीत जाने के बाद भी वो वापस नहीं आया, तो परिजनों ने बाड़ी में जाकर देखा तो ऋतिक वहां नहीं था,जिसके बाद परेशान घर वालों ने बच्चे को ढूंढना शुरू किया लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला।


जिसके बाद परिजनों ने सिहावा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई,वहीं पुलिस और वन विभाग की टीम जब मौके पर पहुंचे तो उन्हें घर के पास और बाड़ी में तेंदुआ के पैरों के निशान मिलने से आशंका लगाया जा रहा था कि तेंदुआ ने ही बच्चे को उठाकर पहाड़ियों में ले गया हो, पुलिस और वन विभाग की टीम ने गांव से लगे पहाड़ी में चप्पे-चप्पे खोज अभियान जारी रखा और आज बच्चे के शव के अवशेष बरामद कर लिया है,

उल्लेखनीय है कि सिहावा,नगरी वनांचल इलाके में ज्यादातर गांव जंगल और पहाड़ियों से घिरा हुआ है, इस क्षेत्र तेंदुआ की संख्या बहुतायत में हैं,, इस इलाके के कई गांव में तेंदुआ दिखाई देने और शिकार करने के मामले आते रहते है,जिसे लेकर लोगों में दहशत है।





#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !