जीनियस पब्लिक स्कूल नगरी में पत्रकार साथियों के द्वारा हुआ ध्वजारोहण
पत्रकारों ने जीनियस पब्लिक स्कूल के इस सफल आयोजन के लिए पूरे जीनियस परिवार को बधाइयां दी.
उत्तम साहू
नगरी/ नगर के एकमात्र अंग्रेजी माध्यम का हायर सेकेंडरी स्कूल जीनियस पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल नगरी में आजादी के महापर्व स्वतंत्रता दिवस को बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया कार्यक्रम में नगरी सिहावा के समस्त पत्रकार साथियों को अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था सभी पत्रकार साथी जिसमें उत्तम साहू जी राजशेखर नायर जी, अभिनव अवस्थी जी, शैलेंद्र लोहारिया जी, अशोक संचेती जी, दीपेश निषाद जी ,कुलदीप साहू जी, रिजवान खान जी ,देवेंद्र मिश्रा जी ,राजू पटेल जी ,गोलू मंडावी जी ,राजू गोसाई जी विशेष रूप से उपस्थित रहे सभी साथियों ने मां सरस्वती और भारत माता की पूजा अर्चना के बाद ध्वजारोहण के कार्यक्रम को संपन्न किया और शानदार मार्च पास्ट की सलामी ली और बच्चो के पी टी ड्रिल का लुफ्त उठाया जिसे संस्था के पी.टी.आई. भानुप्रताप सिंहा कमांड कर रहे थे और संस्था की मेधावी छात्रा यशश्वी ध्रुव लीड कर रही थी । जीनियस पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल के टेडी बेयर ब्लॉक के नन्हे नन्हे बच्चों की प्रस्तुति देखकर अतिथियों ने दांतों तले चने चबा लिए राजशेखर नायर जी ने अपने उद्बोधन में बच्चों के कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की संस्था द्वारा सभी पत्रकार साथियों को बैच लगाकर और स्मृति भेंट कर सम्मान किया गया.
सभी पत्रकार साथी ने जीनियस पब्लिक स्कूल के इस सफल आयोजन के लिए पूरे जीनियस परिवार को बधाइयां दी
उक्त कार्यक्रम का सफल संचालन संस्था की शिक्षिकाओं तनुजा साहू और शीबा खान ने संभाली थी उन्होंने संचालन में खूब शमा बांधा।संस्था के संचालक मंडल से मोहन सोनी सर,संतोष आग्लावे सर एवं ऐश्वर्या सोनी ने सफल आयोजन के लिए प्राचार्य श्री नील चंद्र सिंह सर को बधाई दी संस्था के प्रचार्य ने अपने उद्बोधन में बच्चो को तीन फैक्ट्री के मालिक बनने की प्रेरणा दी दिमाग को शांत और ठंडा रखने के लिए बर्फ फैक्ट्री ह्रदय को मजबूत करने के लिए स्टील फैक्टरी और जुबान को मीठा रखने के लिए शुगर फैक्ट्री के मालिक बनने की सलाह दी इस तीन चीजों को उन्होंने सफलता के सूत्र के रूप में बताया । अंत में समस्त पालकों ,शिक्षकों और बच्चो को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए पत्रकार बंधुओ को आतिथ्य स्वीकार करने के लिए आभार व्यक्त किया गया।