तिलक लगाकर स्कूल पहुंचे बच्चों से प्राचार्य ने की दुर्व्यवहार
नाराज छात्रों ने प्राचार्य को हटाने की मांग को लेकर किए जमकर नारेबाजी
उत्तम साहू
नगरी / सांकरा हाई स्कूल में तिलक लगाकर स्कूल पहुंचे बच्चों को महिला प्राचार्य अनिभा अग्रवाल के द्वारा दुर्व्यवहार किया और धमकाते हुए छात्रों से कहा माथे में लगे तिलक को मिटाओ और दोबारा स्कूल में तिलक लगाकर आए तो स्कूल से टीसी पकड़ा कर भगा देने की धमकी देने लगी, इस पर छात्रों ने प्राचार्य के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्राचार्य पर तानाशाही करने का आरोप लगाया है, छात्रों ने प्राचार्य अनिभा अग्रवाल को सांकरा हाई स्कूल से हटाने की मांग किए हैं, छात्रों ने चेतावनी दी है कि प्राचार्य पर कार्यवाही नहीं हुई तो स्कूल में तालाबंदी किया जाएगा,