संकुल केंद्र भैंसामुड़ा के शासकीय विद्यालय में पालक शिक्षक बैठक संपन्न
उत्तम साहू
नगरी/ शासन के निर्देशानुसार दिनांक 6 अगस्त 2024, दिन मंगलवार, संकुल केंद्र भैंसामुड़ा में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राम जी मरकाम सरपंच ग्राम पंचायत भैसामुड़ा, नोडल अधिकारी श्री प्रेमलाल पटेल (उप मंडी निरीक्षक) नगरी,अध्यक्षता प्र.प्रा. (हाई स्कूल), संकुल समन्वयक, समस्त शालाओं के शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं पालकगण तथा समस्त संस्थाओं के प्रधान पाठक एवं शिक्षक कार्यक्रम में उपस्थित हुए।
पालक शिक्षक बैठक का मुख्य उद्देश्य पालकों को शाला से जोड़ना एवं शासन की विभिन्न योजनाओं से अवगत करवाना एवं उनके विचारों को व्यक्त करने का अवसर प्रदान करना था,सभी शिक्षक, पालक एवं अध्यक्ष शाला विकास योजना में अपना योगदान प्रदान कर सके, तथा बच्चों का सर्वांगीण विकास एवं शाला का विकास के साथ ही शाला संचालन सुचारु रूप से हो सके, इस हेतु बैठक में परिचर्चा की गई एवं सुझाव लिए गए। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य घनश्याम सिन्हा,संचालन राजेश तिवारी एवं श्री राजेंद्र टांडेस ने किया।