सिहावा विधायक अंबिका मरकाम ने किया मगरलोड क्षेत्र का दौरा
जनपद पंचायत मगरलोड में बुजुर्ग दिव्यांग जनों को प्रदान की ट्रायसिकल
ग्राम कपालफोड़ी में साहू समाज भवन में किचन सेड निर्माण हेतु भूमिपूजन किया,
उत्तम साहू
नगरी/ मगरलोड - सिहावा विधायक अंबिका मरकाम विधानसभा क्षेत्र के मगरलोड ब्लाक के दौरे पर रही,इस दौरान जनपद पंचायत मगरलोड में बुजुर्ग दिव्यांग जनों को ट्रायसिकल वितरण किया, तत्पश्चात विधायक महोदया ने जनपद पंचायत के मासिक बैठक में शामिल हुई, बैठक में जनपद पंचायत के अध्यक्ष,उपाध्यक्ष,जनपद सदस्य,सीईओ,जनपद पंचायत मगरलोड के विभागीय अधिकारी कर्मचारी की उपस्थिति में सपन्न हुआ, इस बीच विधायक श्रीमती मरकाम ने अधिकारियों से प्रत्यक्ष तौर पर निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद सदस्य व जनप्रतिनिधियों के साथ सामंजस्य स्थापित कर कार्य करने की बात कही एवं शासन की योजनाओं को धरातल में उतार कर अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने निर्देशित किया,
विधायक ने ग्राम कपालफोड़ी में साहू समाज के लिए किचन सेड निर्माण हेतु भूमिपूजन किया साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीण जनों से मुलाकात कर हाल चाल जाना, विधायक की इस सरलता पूर्ण व्यवहार पर ग्रामीणों ने विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया, इस अवसर पर मगरलोड क्षेत्र के जनप्रतिनिधि ब्लाक कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष,उपाध्यक्ष,व सभी वरिष्ठ कांग्रेसी समेत समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे.