साहू समाज के महिलाएं पुलिस अधीक्षक को रक्षा सूत्र बांध कर कैंपों में तैनात सुरक्षाबलों के लिए भेजी मिठाई और राखियां

0

 साहू समाज के महिलाएं पुलिस अधीक्षक को रक्षा सूत्र बांध कर..कैंपों में तैनात सुरक्षाबलों के लिए भेजी मिठाई और राखियां 



उत्तम साहू 

धमतरी/ जिला साहू संघ धमतरी के नेतृत्व मे जिला, तहसील, परिक्षेत्र के महिला प्रकोष्ठ की बहनों नें सामाजिक सद्भावना एवं समरसता को बढ़ावा देते हुए जनसुरक्षा देशसेवा में तैनात धमतरी पुलिस अधीक्षक के साथ ही सिटी कोतवाली धमतरी के पुलिस जवानों को मुंह मीठा कराते हुए रक्षासूत्र बांधकर जिले के विभिन्न कैंपों की सुरक्षा बलों हेतु मिठाई व राखी एसपी साहब को भेंट किये l साहू समाज की बहनों नें सभी सुरक्षाबलों और पुलिस जवानों एवं उनके परिवार वालों के लिए स्वस्थ दीर्घायु जीवन एवं उज्जवल भविष्य की मंगलकामना किये l

जिला साहू संघ धमतरी के जिलाध्यक्ष अवनेद्र साहू ने बताया कि साहू समाज की बहनों द्वारा भाई-बहन की अटूट रिश्ते का पावन पर्व रक्षाबंधन को प्रतिवर्ष जनसुरक्षा और देशसेवा में समर्पित पुलिस जवानों और फौजी भाइयों को रक्षासूत्र बांधकर उनके दीर्घायु जीवन की मंगलकामना करते हुए मनाते है l इस अवसर पर उपाध्यक्ष द्वय केकती साहू, तोरण साहू, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष चंद्रकला साहू, तहसील अध्यक्ष कामताराम साहू, तहसील उपाध्यक्ष दमयंतिन साहू, चंद्रभागा साहू, गायत्री साहू, शारदासाहू,यमुना साहू, लता साहू कुंती साहू, संतोषी साहू, भगवती साहू , दयाबती साहू, निर्मला साहू, यशोदा साहू, रमशिला साहू, चंद्रिका साहू, भूमिका साहू, ललिता साहू, जानकी साहू सरिता साहू, रंजना साहू, ज्योति साहू, अनुसुइया साहू, पामीन साहू, नीलिमा साहू, लक्ष्मी साहू, दुर्गा साहू, संतकुमारी साहू, दीपेश्वरी साहू, विजयलक्ष्मी गंजीर, पूर्णिमा साहू, सुमन साहू, सविता साहू, सुनीता साहू, सपना साहू, डिगेश्वरी साहू, मीना साहू, मोना साहू, दीपिका साहू, पुष्पा साहू, चित्ररेखा साहू, हेमा साहू, बबली साहू, जानकी साहू, सरस्वती साहू, कामिनी साहू, पूर्णिमा साहू, पूजा साहू, लक्ष्मी साहू, भावना साहू, भुनेश्वरी साहू,हिमेश्वरी साहू, ज्योति साहू, संतोषी साहू, ललित चौधरी, लिखन साहू, डेरहुराम साहू, श्यामसुंदर साहू, भीषम साहू, अरुण साहू, रूपेंद्र साहू, उपेंद्र साहू, देवेंद्र साहू के साथ सामाजिक पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !