अधिकारी कर्मचारी सम्मेलन,संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह 15 सितंबर को
उत्तम साहू
नगरी / अधिकारी कर्मचारी सम्मेलन तहसील साहू समाज नगरी के नौ परिक्षेत्र नगरी,सांकरा,फरसियां,बेलरगांव,मावली पारा, परसापानी, घठुला,बिरगुड़ी,सिरसिदा अंतर्गत समस्त साहू समाज के अधिकारी कर्मचारी को सूचित किया जाता है कि साहू सदन नगरी में 15 सितंबर 2024 को अपरान्ह 1:00 बजे से 1 अप्रैल 2023 से 31 अगस्त 2024 तक सेवा निवृत हुए समस्त विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों का समाज द्वारा सम्मान किया जाना है, साथ ही साथ साहू समाज के ब्लॉक/ तहसील स्तर पर सामाजिक संस्था प्रमुखों का भी सम्मान होना है। अतः समस्त स्वजातीय बंधुओं उक्त सम्मेलन, संगोष्ठी व सम्मान समारोह में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान करने की कृपा करेंगे। संरक्षक तहसील साहू समाज नगरी एवं आयोजक अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ तहसील साहू समाज नगरी। उक्त जानकारी कौशल प्रसाद साहू उपाध्यक्ष तहसील साहू समाज नगरी ने दी है।