पीएम जनमन योजना के तहत मेगा कार्यक्रम 2 अक्टूबर को मगरलोड के मोहंदी में

 

पीएम जनमन योजना के तहत मेगा कार्यक्रम 2 अक्टूबर को मगरलोड के मोहंदी में

कलेक्टर नम्रता गांधी ने कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी


उत्तम साहू 

धमतरी 26 सितम्बर 2024/ प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान के शुभारंभ अवसर पर आगामी 2 अक्टूबर को मगरलोड विकासखण्ड के ग्राम मोहंदी में मेगा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने इस मेगा इवेंट कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, कुरूद को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। साथ ही उन्होंने विभिन्न विभागों को दायित्व सौंपा है। कार्यक्रम स्थल में प्रोटोकॉल के अनुरूप सुरक्षा व्यवस्था एवं पार्किंग तथा यातायात व्यवस्था पुलिस अधीक्षक, वनधन विकास केन्द्र का स्टॉल, वन उत्पादों की प्रदर्शनी व विक्रय एवं हितग्राहियों की उपस्थित वनमण्डलाधिकारी तथा विभागीय योजना से लाभान्वित हितग्राहियों के सम्मेलन में सहभागिता और प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों की उपस्थिति मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा संबंधित विभागों से समन्वय किया जाएगा

आदिवासी नर्तक दल, सांस्कृतिक कार्यक्रम की व्यवस्था आदिवासी विकास विभाग, परियोजना प्रशासक एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना नगरी और मंडल संयोजक नगरी द्वारा की जाएगी। इसी तरह कार्यक्रम स्थल पर चिकित्सा अधिकारी, एम्बुलेंस एवं अन्य सुविधाओं तथा आयुष्मान कार्ड के हितग्राहियों की सिकलसेल कार्ड वितरण की उपस्थिति मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा सुनिश्चित की जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी का दायित्व मंच संचालन के लिए दो कमारी भाषा के उद्घोषक की व्यवस्था, जनमन वॉलेंटियार को कार्यक्रम स्थल तक लाने की व्यवस्था और परिवार में प्रथम बार 10 वीं तथा 12 वीं बोर्ड उत्तीर्ण विद्यार्थियों को सम्मान के लिए उपस्थित कराने एवं ड्रॉपआउट बच्चों की उपस्थित होगी।कार्यक्रम स्थल में ड्रायविंग लायसेंस हेतु स्टॉल जिला परिवहन विभाग, मातृवंदन एवं सुकन्या समृद्धि के हितग्राहियों की उपस्थिति जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, राशनकार्ड एवं उज्जवला गैस कनेक्शन हेतु स्टॉल एवं हितग्राहियों को वितरण के लिए उपस्थिति जिला खाद्य अधिकारी द्वारा की जाएगी। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि क्रेडिट कार्ड, फसल ऋण प्राप्त कमार हितग्राहियों की उपस्थिति एवं किट वितरण की जिम्मेदारी उप संचालक कृषि, कार्यक्रम स्थल पर फलदार पौधों के वितरण के लिए हिग्राहियों की उपस्थिति सहायक संचालक उद्यान और कमार परिवारों के विभागीय योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों की उपस्थिति और किट वितरण का दायित्व पशु चिकित्सा विभाग का होगा। 

कार्यक्रम स्थल की फोटोग्राफी, वीडियो शूटिंग और कव्हरेज जनसम्पर्क विभाग, आधार पंजीयन एवं आधार कार्ड प्राप्त हितग्राहियों की उपस्थिति ई-डिस्ट्रीक्ट मैनेजर, जल जीवन मिशन के हितग्राहियों की उपस्थिति लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, साज-सज्जा, बैठक, टेंट, माईक बेरिकेट्स इत्यादि लोक निर्माण विभाग, एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था 2 वे कनेक्टिविटी के साथ एनआईसी, ई डिस्ट्रीक्ट मैनेजर और पंखे, कूलर, स्क्रीन व माईक व्यवस्था विद्युत एवं यांत्रिकी विभाग द्वारा की जाएगी। कमार स्व सहायता समूह के सदस्यों की उपस्थिति की जिम्मेदारी प्रबंधक, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, एनआरएलएम, जनधन खाताधारकों की उपस्थिति एवं पेंशन बीमा का पंजीयन तथा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना का पंजीयन लीड बैंक मैनेजर, विशेष पिछड़ी जनजाति कमार हितग्राहियों की उपस्थिति एवं पंजीयन श्रम विभाग, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के हितग्राहियों की उपस्थिति जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, मॉडल ग्राम बेलोरा सड़क निर्माण भूमिपूजन, शिलान्यास की औपचारिक तैयारी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना तथा कार्यक्रम स्थल में कार्यक्रम के पूर्व और बाद में साफ-सफाई, अग्निशमन यांत्र की व्यवस्था और पानी टैंकर की व्यवस्था मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर पंचायत मगरलोड द्वारा की जाएगी।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !