प्रधान पाठक आत्महत्या... मो.अकबर सहित 4 के खिलाफ एफआईआर दर्ज...

 प्रधान पाठक आत्महत्या... मो.अकबर सहित 4 के खिलाफ एफआईआर दर्ज...




बालोद / छत्तीसगढ़ में प्रधानपाठक के आत्महत्या मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। प्रधानपाठक को आत्महत्या के लिए उकसाने पर पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर समेत 4 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। इसके अलावा मदार खान उर्फ सलीम खान, हरेन्द्र नेताम, प्रदीप ठाकुर के खिलाफ भी डौंडी थाने में बीएनएस की धारा 108, 3(5) के तहत अपराध दर्ज किया गया है। वहीं पूर्व वन मंत्री मोहम्मद अकबर को छोड़ बाकी तीन के खिलाफ ठगी के लिए धारा 420, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में मोहम्मद अकबर ने मीडिया से कहा कि यह साजिश है। 

दरअसल, बालोद जिले के शासकीय प्राथमिक शाला ओडगांव के प्रधानपाठक देवेंद्र ठाकुर (57) ने 3 सितंबर को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। फांसी लगाने के पहले प्रधानपाठक ने सुसाइड नोट में पूर्व वन मंत्री सहित 4 का नाम लिखकर मौत के लिए जिम्मेदार बताया था। इसी आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। एएसपी अशोक जोशी ने बताया कि सुसाइड नोट में पूर्व वन मंत्री मोहम्मद अकबर का भी नाम है। फिलहाल इस मामले में अभी जांच चल रही है। संबंधितों से बयान लेने के बाद आगे नियमानुसार कार्यवाही करेंगे। जांच के बाद बयान के आधार पर बाद में भी अकबर के खिलाफ धारा 420, 34 की धारा जुड़ सकती है। 

इस मामले में पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि शिक्षक की आत्महत्या मामले में उसे उकसाने के आरोप में उन पर एफआईआर दर्ज करना साजिश है। उन्होंने इस संबंध में दस्तावेज जारी कर बताया कि 14 अगस्त को शिक्षक देवेन्द्र ने थाना प्रभारी डौंडी को आवेदन दिया था जिसमें लोगों से पैसा लेना कुबूल करते हुए उनके साथ शामिल लोगों के नाम बताए गए थे। अकबर ने बताया कि कुमेटी द्वारा दिया गया आवेदन सरकार छिपा रही है। मदार खान उर्फ सलीम खान को उनका भांजा बताया जा रहा है जबकि उनका कोई भांजा ही नहीं है। अकबर ने कहा कि उनकी कोई बहन ही नहीं है तो भांजा कहां से आ गया। ये बताता है कि साजिश की पूरी स्क्रिप्ट तैयार की गई है।
























#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !