शीतला मंदिर कुरूद से 5 नग चांदी की छतरी,एक नग चांदी की मुकुट,दो जोड़ी चांदी का पायल,एक नग चांदी के सिक्का चोरी के आरोपी गिरफ्तार
धमतरी पुलिस,थाना कुरूद एवं सायबर की संयुक्त टीम ने किया कार्यवाही...
चोरी के सामान शत् प्रतिशत जप्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 331 (4),305 (घ) बी.एन.एस.के तहत अपराध पंजीबद्ध
संक्षिप्त विवरण*। दिनांक 24- 25-08-2024 के मध्य शीतला मंदिर कुरूद से 05 नग चांदी की छतरी, एक नग चांदी की मुकुट, दो जोडी चांदी का पायल, एक नग चांदी का कमरधनिया, नगदी सिक्का लगभग 300/- रु० को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर प्रार्थी मनोज राजकुमार अग्रवाल पिता स्व० राजकुमार अग्रवल उम्र 45 वर्ष साकिन कुरूद की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान प्रार्थी का कथन, घटना स्थल का निरीक्षण कर तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबिर के माध्यम से माल, मुल्जिम का पतासाजी किया गया, पता तलाश के दौरान मुखबिर सूचना के आधार संदेही तोरन ढीढी पिता नीजाम दास ढीढी उम्र 20 वर्ष साकिन चण्डी पारा कुरूद थाना कुरूद जिला धमतरी हॉल पता बजरंग दास स्कूल के पास अभनपुर थाना अभनपुर जिला रायपुर को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार करने पर गवाहों के समक्ष आरोपी तोरन डीढी के द्वारा अपने घर के छज्जे से एक नीला रंग के झिल्ली में रखे 05 नग चांदी की छतरी, एक नग चांदी की मुकुट टुटे मुडे हुये तथा दो जोडी चांदी का पायल, एक नग चांदी का कमरधनिया को निकालकर बरामद कराया गया, जिसको गवाहों के समक्ष जप्त कर थाना कुरूद के अप.क्र० 367/2024 धारा 331 (4), 305 (घ) बी.एन.एस.के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी तोरन ढीढी को पर्याप्त विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
*आरोपी का नाम* तोरन ढीढी पिता नीजाम दास ढीढी उम्र 20 वर्ष साकिन चण्डी पारा कुरूद थाना कुरूद जिला धमतरी हालपता बजरंग दास स्कूल के पास अभनपुर थाना अभनपुर जिला रायपुर (छ०ग०)
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कुरूद निरी.अरुण साहू,सायबर प्रभारी निरी.सन्नी दुबे एवं सायबर टीम प्रआर.देवेंद्र राजपूत, लोकेश नेताम आर. मुकेश मिश्रा,दीपक साहू, मनोज साहू,गोपाल चंद्राकार, किशोर देशमुख, फणेश साहू ,योगेश ध्रुव एवं थाना कुरूद से प्रआर. डैनी मंडावी, गोपाल चंद्राकर, किशोर देशमुख का विशेष योगदान रहा।