जल जगार महोत्सवः रंगोली प्रतियोगिता 5 अक्टूबर को गंगरेल में

 


जल जगार महोत्सवः रंगोली प्रतियोगिता 5 अक्टूबर को गंगरेल में 

ऑनलाइ्रन पंजीयन 25 सितम्बर से 27 सितम्बर तक..क्यूआर कोड अथवा लिंक के जरिए किया जा सकेगा पंजीयन


उत्तम साहू 

धमतरी 24 सितम्बर 2024/ जिले के रविशंकर जलाशय गंगरेल में आगामी 5 एवं 6 अक्टूबर को जल जगार महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर 5 अक्टूबर को सुबह 9 से 10.30 बजे तक रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जिसमें इच्छुक महिला एवं पुरूष प्रतिभागी हिस्सा ले सकेंगे। इसके लिए 25 सितम्बर से 27 सितम्बर तक लिंक https://forms.gle/F2cDTxDTcvezpsgi9 अथवा क्यूआर कोड स्कैन कर निःशुल्क ऑनलाईन पंजीयन किया जा सकता है। 

रंगोली प्रतियोगिता एकल श्रेणी में होगी, किन्तु सहयोग के लिए एक सहयोगी ला सकते हैं। रंगोली बनाने के लिए रंगों के साथ ही चावल के आटे, चॉक, महीन क्वार्टज पाउडर, फूलों की पंखुड़ियां, अनाज या वनस्पति आदि चीजों का उपयोग किया जा सकता है। रंगोली बनाने की सभी सामग्री प्रतिभागी स्वयं लेकर आएंगे और पर्यावरण के अनुकूल सामग्री का उपयोग करेंगे। रंगोली प्रतियोगिता डेढ़ घंटे की होगी, प्रथम 30 पंजीयनकर्ता को ही प्रतियोगिता में सम्मिलित किया जाएगा। विशेष परिस्थिति में 5 अतिरिक्त प्रतिभागियों का समिति निर्णय अनुसार सम्मिलित किया जा सकेगा। प्रतियोगिता में श्रेष्ठ 5 प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदाय किया जाएगा तथा अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !