सहा.व समग्र शिक्षक फेडरेशन ब्लाक शाखा नगरी द्वारा स्व. ललतु राम मरकाम के परिवार को दिया गया 70 हजार की संवेदना पुष्प राशि
उत्तम साहू
नगरी/ सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन ब्लॉक शाखा नगरी के द्वारा शासकीय माध्यमिक विद्यालय बेलरगाँव में बैठक का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के छाया चित्र पर स्व.ललतूराम मरकाम जी के धर्मपत्नी श्रीमती सत्यवती मरकाम,अध्यक्ष स.शि.फेड. एसबी मिर्जा,,संगठन मंत्री राजेंद्र टांडेश, सचिव गजानंद सोन के द्वारा पूजा अर्चना व द्वीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।
स्वागत,वंदन के पश्चात इस कार्यक्रम को गति प्रदान करते हुए उद्बोधन की कड़ी में अध्यक्ष शरीफ बेग मिर्जा के द्वारा संगठन के द्वारा दी जाने वाली संवेदना पुष्प राशि के संबंध में विस्तार से बताया गया,व शोकाकुल परिवार को इस दुख की घड़ी में सदा सहयोग प्रदान करने की बातें कहीं गयी। कार्यक्रम में शिक्षक स्व.ललतू राम मरकाम की धर्मपत्नी सत्यवती मरकाम,पुत्र डिगेश्वर व पुत्री कुमारी को शाल,श्रीफल भेंट कर,सहायक शिक्षक संवेदना पुष्प राशि रु.70000/- का चेक प्रदान किया गया,
दिवंगत शिक्षक के पुत्र डिगेश्वर ने इस सहयोग के लिए सहायक शिक्षक फेडरेशन नगरी के सभी साथियों को धन्यवाद दिया और भविष्य में भी इस प्रकार के सहयोग को जारी रखने के लिए कहा। सचिव गजानंद सोन व अंकेक्षक अनिल कुमार साहू ने बताया कि सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन नगरी के सौजन्य से "जीवन के साथ भी जीवन के बाद भी "के तर्ज पर इससे पहले भी दिवंगत लगभग सत्रह साथियों को सहायक शिक्षक संवेदना पुष्प राशि दिया जा चुका है । वरिष्ठ साथी सुरेन्द्र प्रजापति व उपाध्यक्ष प्रकाश चंद साहू ने कहा कि दुख के इस घड़ी में सहायक शिक्षक फेडरेशन शाखा नगरी,शोकाकुल परिवार के साथ है।इसी क्रम में कविता साहू व बसंत साहू ने कहा कि दिवंगत आत्मा की भरपाई तो नहीं कर सकते,लेकिन दुख को बांट कर उसे अवश्य कम किया जा सकता है।
अनिता ठाकुर,कुमुदिनी नेताम एवं तीरथ राम साहू ने भी शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त किया।संगठन मंत्री राजेंद्र टांडेश ने संगठन संबंधी चर्चा किया।कार्यक्रम का संचालन टिकेश्वर साहू अंकेक्षक के द्वारा किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त स.शि.फेड.के जोन व संकुल अध्यक्षों ने भी राशि एकत्र करने में यूरेश झारिया, हरीश कुमार निर्मलकर,टीकाराम कुजांम, हरिशचंन्द्र कश्यप सलाहकार, रुपेन्द्र साहू ने योगदान दिया।कार्यक्रम में दीपक कुमार साहू, सुजीत कुमार देवांगन, अनामिका मन्नाडे,कृष्ण कुमार साहू संकुल अध्यक्ष, गोविंद राम साहू,अश्वनी नेताम का सराहनीय योगदान रहा।कार्यक्रम के अंत में दिवंगत आत्मा की शांति के लिए सभी साथियों द्वारा दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि देकर सम्मान और बिदाई दिया गया। तत्पश्चात सहायक शिक्षक समग्र शिक्षा फेडरेशन ब्लॉक शाखा नगरी की अति आवश्यक बैठक संपन्न हुआ।
जिसमें आगामी समय में सहायक शिक्षकों की प्रथम नियुक्ति तिथि से पूर्व सेवक अवधि की गणना करते हुए वेतन का सही निर्धारण कर पदोन्नति व क्रमोन्नत वेतन प्रदान करते हुए वेतन में संगति दूर कर, पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिए जाने हेतु शिक्षक मोर्चा के व निर्धारित कार्यक्रम पर सभी सदस्यों द्वारा चर्चा कर आवश्यक रणनीति तैयार किया गया। बैठक में मुकेश कुमार विश्व,अजय कुमार देवांगन,स्नेह लता कुराँ किरण गंगबेर,स्वाति चौहान, मनीष कुमार देवांगन,जितेंद्र वीर कश्यप, खिलावन चतुर्वेदी रोहित देवांगन एवं रूपेंद्र साहू का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।कोषाध्यक्ष चैंपेश्वर साहू के द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया।