धमतरी..बैक से धोखाधड़ी करने वाली फ्रॉड महिला गिरफ्तार..8 साल से पुलिस को दे रही थी चकमा,

 धमतरी..बैक से धोखाधड़ी करने वाली फ्रॉड महिला गिरफ्तार..8 साल से पुलिस को दे रही थी चकमा,




धमतरी/ आठ साल पहले बैंक से लोन के नाम पर 85 लाख रुपये की ठगी का आरोप लगाकर एक्सिस बैंक के मैनेजर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने जुर्म दर्ज कर जांच में जुटी थी। आरोपित महिला लंबे समय से फरार थी। तीन सितंबर को फरार आरोपित महिला का पता चलने पर उसे गिरफ्तार किया गया और जेल भेज दिया गया है। धमतरी डीएसपी भावेश साव ने बताया कि यह आठ साल पुराना मामला है। एक्सिस बैंक के मैनेजर योगेश देशमुख ने वर्ष 2021 में सिटी कोतवाली में शिकायत कर महिला उषा ज्ञानचंदानी के खिलाफ 85 लाख रूपये का ठगी कर लोन लेने का आरोप लगाकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस पर पुलिस ने महिला के खिलाफ जुर्म दर्ज कर अपराध दर्ज कर आरोपित महिला की पतासाजी में पुलिस जुटी थी।

 पुलिस ने बताया कि आरोपित महिला ने वर्ष अगस्त 2016 में यह लोन लिया गया था। धमतरी जिले में आठ साल पुराने ठगी के इस मामले में पुलिस को अब जाकर सफलता मिली है। धमतरी के एक्सिस बैंक से एक महिला जो बालाजी सेल्स की प्रोपराइटर थी, ने फर्जी दस्तावेज दिखाकर 85 लाख रुपये का लोन लिया था और फरार चल रही थी। बैंक ने जब दस्तावेजों की बारीकी से जांच की, तब पता चला कि महिला के दस्तावेज फर्जी हैं। इसके बाद मामले की शिकायत की गई थी। पुलिस इस पकड़ने में जुटी थी। महिला लगातार जगह बदलकर रह रही थी और पुलिस को चकमा दे रही थी, लेकिन तीन सितंबर 2024 को पुलिस ने इसे पकड़ने में सफलता पा ली। फरार महिला को गिरफ्तार कर लिया। ठगी के मामले में गिरफ्तार आरोपित महिला को जेल भेज दिया गया है।



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !