जनपद अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम एवं सरपंच महेन्द्र नेताम के द्वारा आंखें दान करने की घोषणा.

 -नगरी में नेत्रदान पखवाड़ा- 

जनपद अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम एवं सरपंच महेन्द्र नेताम के द्वारा आंखें दान करने की घोषणा.


उत्तम साहू 

नगरी/ 39 वां नेत्रदान पखवाड़ा के समापन सिविल अस्पतान नगरी में सम्पन्न हुआ। उपस्थित मुख्य अतिथि जनपद पंचयात अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम, महेन्द्र नेताम सरपंच मुनइकेरा, जनपद पंचयात उपाध्यक्ष हुमित लिमजा और सुमित तिवारी ग्राम भोथली ने नेत्रदान के लिए घोषणा पत्र भर कर स्वास्थ्य विभाग को सौंपा और संकल्प लिया। सिविल अस्पताल नगरी से बीएमओ डॉ. अरुण नेताम ने नेत्र दान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कोई भी इंसान की मृत्यु हो जाती है तो उनकी आंखें नेत्रदान के रूप में ज़ब स्वास्थ्य विभाग को मिलता है तो नेत्रहीन व्यक्तियों मे प्रत्यारोपण के बाद रौशनी मिलती है और वह व्यक्ति जो दान करता इस पुण्य कार्य को करके सदा के लिए अमर हो जाता है और जिसे रौशनी मिलती है वो दुनिया देख सकता है। नेत्रदान से हमारे देश से नेत्रहीनता का ग्राफ को कम किया जा सकता है।

डॉ. सोम ने भी जन जागरुकता पर जोर देने की बात करते हुए लोगों से नेत्र दान के लिए अपील किया। बीपी एम हितेंद्र कुमार साहू ने भी नेत्रदान की प्राथमिकता से उपस्थित मरीज एवं स्टॉफ से अपील की। मुनईकेरा सरपंच महेन्द्र नेताम लोगों से अधिक से अधिक नेत्र दान हेतु अपील किया एवं वरिष्ठ नेत्र सहायक अधिकारी योगेंद्र बोरझा ने बताया कि नगरी ब्लॉक से अब तक दो नेत्र दान हो चूका है। लोगों मे जन जागरूकता आ रही है और जो लोग नेत्र दान करना चाहते है या मृत्यु उपरांत कोई अपनों का नेत्र दान करना चाहते हैं सिविल अस्पताल में नेत्र सहायक अधिकारी से या नगरी ब्लॉक में नियुक्त नेत्र दान अधिकारी प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र बेलर,देवेंद्र कुमार साहू 9617373473, सिविल अस्पताल बोरई से नेत्र सहायक अधिकारी नागेंद्र साहू, और राकेश साहू 8770942933,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिहावा से नेत्र सहायक अधिकारी गजानंद  पैकरा, कुकरेल से सुमति साहू, या किसी भी स्वास्थ्य केंद्र मे सम्पर्क कर सकते हैं। कार्यक्रम में समस्त नेत्र सहायक अधिकारी, नर्सिंग स्टॉफ, स्वास्थ्य लाभ लेने पहुंचे ग्रामीणों के अलावा स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !