ब्रह्माकुमारीज नगरी में इंजीनियर डे के अवसर पर इंजीनियरों का किया गया सम्मान

 ब्रह्माकुमारीज नगरी में इंजीनियर्स डे के अवसर पर इंजीनियरों का किया गया सम्मान



सुप्रीम इंजीनियर परमपिता परमात्मा है जो अपनी अलौकिक शक्ति से स्वर्णिम संसार बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं....राज योगिनी ब्रह्माकुमारी सरिता दीदी


उत्तम साहू 

धमतरी/नगरी- प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केंद्र नगरी के राज ऋषि भवन में अभियंता दिवस हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया, इस अवसर पर धमतरी जिले की ब्रम्हाकुमारीज संस्थान की मुख्य संचालिका राजयोगिनी ब्रम्हकुमारी सरिता दीदी के द्वारा इंजिनियर भाईयों का साल व श्रीफल के साथ ईश्वरीय सौगात भेंटकर सम्मानित किया गया, तत्पश्चात सरिता दीदी ने इंजीनियर दिवस पर प्रकाश डालते हुए अपने सारगर्भित उद्धबोधन में कहा कि इंजीनियरों के पितामह भारत रत्न से सम्मानित मोक्ष गुंडम विश्वेश्वरैया जी के जन्म दिन 15 सितंबर को हर वर्ष इंजीनियर डे के रूप में मनाया जाता है,



 सरिता दीदी ने आगे कहा कि इंजीनियर वह है जो समाज व राष्ट्र को एवं पूरे विश्व को सुख सुविधा प्रदान करते हैं बहुत ही सरलता से समाज व राष्ट्र को उन्नति के शिखर पर ले जाने में इंजीनियर भाईयों का बहुत बड़ा योगदान है, चाहे वह पक्की सड़के हो या बड़े-बड़े बिल्डिंग हो कल कारखाने हो कोई रोड बनाते हैं कोई सॉफ्टवेयर तैयार करते हैं आज हम सभी इंजीनियर भाईयों का सम्मान करते हैं उनका आदर करते हैं सुप्रीम इंजीनियर परमपिता परमात्मा शिव है जिन्होंने इतना सुंदर शरीर बनाया और आत्मा दिया जो इस मशीन को बहुत सुंदर ढंग से चला रहे हैं तो सभी इंजीनियर भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए भारत को पुनः स्वर्णिम संसार बनाने के लिए कार्य करें जहां सबको हर सुख सुविधा मिल सके। कार्यक्रम में जनपद पंचायत नगरी के इंजीनियर श्री टेसू धर कश्यप,श्री इंद्रजीत कुर्रे श्रीमती रश्मि साहू,शुभम साहू,आदित्य छाजेड़ को सम्मानित किया गया, कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका निशा साहू ने की।

इस अवसर पर मगरलोड,भखारा,गुरूर आमदी,सहित जिले भर के ब्रम्ह कुमारीज सेंटर की संचालिका बहनें एवं बड़ी संख्या में भाई बहन उपस्थित रहे।


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !