पशु चिकित्सक के साथ मारपीट..आरोपी युवक पर जुर्म दर्ज
उत्तम साहू
धमतरी/ नगरी के पशु चिकित्सालय में पदस्थ डा.प्रहलाद कुमार लाहोत्रे के साथ अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी पर नगरी पुलिस ने जुर्म कायम कर विवेचना में लिया है,
पुलिस के मुताबिक प्रार्थी डाक्टर लाहोत्रे ने दिनांक 4.9.2024 को शाम लगभग 8 बजे घर पहुंचे थे, उसी समय धनेंद्र साहू पिता उत्तम साहू आया और तुम्हें गाड़ी चलाने नहीं आता कहते हुए अश्लील गालियां देकर हाथ मुक्का और लात से मारने लगा, इस घटना को लेकर प्रार्थी डाक्टर ने थाना नगरी में रिपोर्ट दर्ज कराया जिस पर पुलिस ने एफ.आई.दर्ज कर आरोपी के विरुद्ध 296.115 (2) 351(2) बी.एन.एस.एस के तहत जुर्म कायम कर विवेचना में लिया गया है, और आगे की कार्यवाही की जा रही है,