ईमानदारी की मिशाल पेश..
नईम अली ने गुम हुई शैक्षणिक शुल्क जमा करने वाली राशि को संबंधित छात्र को लौटाई
उत्तम साहू
नगरी/ नगरी में समय-समय पर ईमानदारी की सुंदर नमुना प्रस्तुत होते रही है। इमानदारी की यह वाक्या एक फिर से परिलक्षित हुई है। यश कुमार नागेश शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नगरी में कक्षा 12 वीं विज्ञान का नियमित छात्र है।वह ग्राम दहीबाहरा जिला गरियाबंद का निवासी है। नगरी में वह अपने रिश्तेदार के घर रहकर पढ़ाई कर रहा है। उसकी शैक्षणिक शुल्क जमा करने वाली राशि चुरियारा पारा मोहल्ले में लेन देन करते समय नरेश छेदैहा की दुकान की सीढ़ी पर गिरी पड़ी थी ।जिस पर बी एस इंजीनियरिंग वर्क के संचालक नईम अली की नज़र पड़ी। उन्होंने ईमानदारी का परिचय देते उक्त 1500/-की राशि को संबंधित व्यक्ति को पता कर लौटाने के नाम से जिस दुकान की सीढ़ी पर राशि मिली थी उसी दुकान पर सही सलामत जमा कर दिया। पता चलने पर किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले उक्त छात्र को राशि लौटा दी गई।छात्र बहुत चिंतित था। गुमी हुई जरुरी राशि पाकर प्रसन्न होकर नईम अली का आभार माना तथा आशिर्वाद प्राप्त किया। इस पहल की काफी प्रशंसा हो रही है।