सिहावा..गणेश घाट में ऋषि पंचमी धूमधाम से मनाया गया
उत्तम साहू
सिहावा नगरी,,, महानदी के उदगम स्थल गणेश घाट सिहावा में प्रतिवर्षानुसार ऋषि पंचमी धूम धाम से मनाया गया। ऋषि पंचमी समिति सिहावा के अध्यक्ष बलदेव निषाद के अगुवाई में गणेश घाट सिहावा में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गुरू भाइयों व आमन्त्रित जनो ने गुरु आश्रम में पूजा अर्चना कर माता महामाई, औघट बाबा, बालगिर बाबा,व अन्य देवी देवताओं को माथा टेका व प्राचीन ऋषि परम्परा का निर्वहन करते हुए दुर्लभ जड़ी बूटियों का सेवन किया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में गढ़ की देवी देवताओं,ऋषि मुनिओ की परम्परानुसार परघोनी ,स्वागत सम्मान ,पूजा अर्चना सेवा किया गया। गुरु भाइयो ने क्रमवार होकर गुरु महराज से आशीर्वाद लिया। तथा नये गुरु भाइयों को जनकल्याण व धर्म के मार्ग पर चलने की सीख देते हुए पाठ पीढा गुरु महाराज द्वारा प्रदान की गई। मौके पर गुरु आश्रम पहुँचे प्रबुद्ध नागरिको ने उपस्थित जनो को ऋषि पंचमी की शुभकामना प्रदान की।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ऋषि पंचमी समिति अध्यक्ष बलदेव निषाद,पुजारी मान सिंह पटेल,राज कुमार निषाद,नेहरू पटेल ,ज्ञान सागर पटेल,प्रीतम पटेल, ग्राम पटेल राजेश यदु,माहरू साहू,अमृत साहू,संजय सारथी,रामसिंग पटेल,कलम सिंह पवार,रामाराव बघेल,,ललित निर्मलकर, कौशल साहू,अंजोर निषाद,अजय सारथी,भरत निर्मलकर, सचिन भंसाली,गगन नाहटा, दीनदयाल नागरची,रामाराव बघेल, गोलू निषाद,छोटू पटेल कौशल पटेल,, धनंजय साहू,नारायण पटेल,रमधरपटेल, बीरेंद्र यादव,त्रिलोक पटेल ,कौशल पटेल, शैलेन्द्र पटेल,रोशन पटेल,रामगणेश यादव,महेंद्र पटेल,मीतूबघेल,राकेश निर्मलकर, पवन निषाद,सदानन्द सिन्हा, ऋषभ यदु,सत्यम पटेल,केशव पटेल,जीतू यादव,ठकुरीधर शर्मा ,गिरिजा शंकर सोम,उत्तम गौर, दुर्गेश यादव,विक्की साहू,नरेश पटेल,कोशिश निर्मलकर राजू पटेल,चंद्रभान गजपाल,सहित दूर दूर से आए गुरुभाई व ग्रामीणों की उपस्थिति रही।