अवैध शराब बिक्री पर आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई
50 लीटर महुआ शराब एवं 750 किलो महुआ लहान किया जप्त
उत्तम साहू
धमतरी,17सितंबर,2024/कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी के निर्देश पर आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब बिक्री पर निरंतर कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में आज जिला आबकारी अधिकारी श्री प्रभाकर शर्मा के विशेष मार्गदर्शन मे ग्राम कोपेडिह थाना भखारा जिला धमतरी में कार्यवाही करते हुए 50 लीटर महुआ शराब जप्त एवं लगभग 750 किलो महुआ लहान जप्त एव नष्ट कर अज्ञात आरोपी के ख़िलाफ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 34(1) च के तहत कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक प्रद्युमन नेतान, लाल जी दीवान,पुरषोत्तम सिंहा, अजय मारकण्डे, आबकारी प्रधान आरक्षक अनिल सिंह, राजेश यादव, प्रहलाद परिहार,प्रशांत यादव, नगर सैनिक राहुल साहू का योगदान रहा।