फरसियां में जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर संपन्न

 फरसियां में जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर संपन्न...मौके पर 228 आवेदन का निराकरण किया गया


उत्तम साहू 

नगरी/ धमतरी कलेक्टर के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व) नगरी के निर्देशन में जनपद पंचायत नगरी के ग्राम पंचायत फरसियां में जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया, जिला स्तरीय इस शिविर में लगभग 500 ग्रामीण अपनी समस्या शिकायत और मांग को लेकर उपस्थित हुए, निकटतम ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण जनों के द्वारा जन समस्या निवारण शिविर में विभिन्न प्रकार के सार्वजनिक एवं व्यक्तिगत मांग के साथ ही शिकायत से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किया गया जिसके अंतर्गत राजस्व विभाग में 38 पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में 220 ग्रामीण यांत्रिकी विभाग 1 पशु चिकित्सा सेवाएं में 9 मत्स्य विभाग 2 कृषि विभाग 1 महिला एवं बाल विकास विभाग 5 लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग 4 राज्य विद्युत विभाग 10 आदिम जाति कल्याण विभाग 3 शिक्षा विभाग 3 स्वास्थ्य विभाग 2 वन विभाग 4 क्रेडा़ 2 उद्योग विभाग 1 प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना 1 पुलिस विभाग 3 जल संसाधन विभाग 2 खाद्य विभाग 3 खेल एवं युवा प्रभाग 1 नगर पंचायत नगरी 3 कुल 321 आवेदन प्राप्त हुए विभिन्न विभागों को प्राप्त आवेदनों में से 228 आवेदन शिविर स्थल पर सक्षम अधिकारी के द्वारा निराकरण किया गया एवं शेष 93 आवेदनों को समय सीमा में निराकृत कर संबंधित आवेदक को सूचित किए जाने हेतु अपर कलेक्टर जिला धमतरी द्वारा निर्देशित किया गया,




इस अवसर पर जनपद पंचायत नगरी के अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम द्वारा ग्रामीणों को अधिक से अधिक संख्या में जन समस्या निवारण शिविर में सहभागी होने एवं प्राप्त आवेदनों पर सम्यक एवं त्वरित निराकरण हेतु अधिकारियों से आग्रह किया गया इस पर अपर कलेक्टर जीआर मरकाम के द्वारा समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक आवेदन पर गहनता पूर्वक परीक्षण कर गुणवत्तापूर्ण समाधान उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें एवं शासन से संबंधित कार्यों का प्राक्कलन तैयार कर जिला कलेक्टर को प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया गया जिसमें जन समस्या निवारण शिविर की सार्थकता कायम रहे, 


जिला स्तरीय इस जन समस्या निवारण शिविर में अपर कलेक्टर जीआर मरकाम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पवन कुमार प्रेमी,एसडीओपी आरके मिश्रा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी विमल कुमार साहू, महिला एवं बाल विकास अधिकारी सोमेंद्र साहू, विकास विस्तार अधिकारी एन.के बागडे,आर.एस नेताम, पंचायत निरीक्षक आनंद साहू, तहसीलदार नगरी सचिव ग्राम पंचायत फरसियां भरोस कुमार साहू समस्त विभागीय अधिकारीगण,मीना देवी ध्रुव सरपंच ग्राम पंचायत फरसियां शिव प्रसाद साहू उप सरपंच नरेंद्री ध्रुव सरपंच ग्राम पंचायत बोडरा,महेंद्र नेताम सरपंच ग्राम पंचायत मुनईकेरा उपस्थित रहे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !