एल.एल.नाग जोन प्रभारी बेलरगांव द्वारा पेंशनर्स समाज नगरी को कूलर भेंट किया गया

 

एल.एल.नाग जोन प्रभारी बेलरगांव द्वारा पेंशनर्स समाज नगरी को कूलर भेंट किया गया


उत्तम साहू 

नगरी सिहावा / पेंशनर्स शाखा बेलरगांव के जोन प्रभारी श्री एल.एल.नाग द्वारा अपने जन्मदिन के अवसर पर तथा अपनी आयु के 80 वें वर्ष में पदार्पण करने के फलस्वरूप पेंशनर्स समाज तहसील शाखा नगरी को एक कूलर भेंट किया गया,श्री नाग जी बेलरगांव जोन से सक्रिय भूमिका में सदैव तत्पर रहते हैं उनकी कर्मठता और सक्रियता पेंशनर्स समाज के लिए एक आदर्श और उदाहरण के रूप में सदैव अनुकरणीय है,

 इस दौरान पेंशनर्स समाज के संरक्षक श्री ए.एल बनपेला जी अध्यक्ष श्री आर.एल देव जी के साथ समाज के सदस्यों के द्वारा उक्त भेंट को स्वीकार करते हुए श्री नाग जी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !