नगर के मुस्लिम भाइयों के द्वारा ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
इस मौके पर नगर की गलियों में जुलूस निकालकर एक दूसरे से गले मिलकर दी गई मुबारकबाद
उत्तम साहू
नगरी / नगर के मुस्लिम जमात के द्वारा ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया, प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर के मुस्लिम भाइयों ने इस मौके पर अपने-अपने घरों को आकर्षक रूप से रंग बिरंगे लाइट व झालरों से सजाया गया, बता दें कि ईद मिलादुन्नबी मुस्लिम भाइयों का प्रमुख त्योहारों में से एक हैं, मुस्लिम समाज के पैगंबर हजरत मोहम्मद के जन्मदिन के अवसर पर यह त्यौहार 12 रवि उल अव्वल को मनाया जाता है, सुबह से ही मुस्लिम समाज के लोग मस्जिद में इकट्ठा होकर जुलूस निकाला गया जुलूस में बच्चे बूढ़े और जवान बस स्टैंड जंगल पारा से जनपद कार्यालय तहसील कार्यालय होते हुए मस्जिद पहुंचे जहां पर जुलूस समाप्त हुआ, इसके बाद मस्जिद में फतिया के बाद मुस्लिम भाई बच्चे बुजुर्ग सभी एक दूसरे से गले मिलकर मिलादुन्नबी की मुबारकबाद दिए रात में मस्जिद में सभी मुस्लिम परिवारों के लिए लंगर की व्यवस्था की गई,
इस मौके पर मस्जिद की इमाम साहब अमीर खान बाबा भाई, सदर, असलम बेग मोहम्मद वहिद खान,वाहजू भाई, करीम खान, अब्दुल सत्तार,मोनू चौहान,वसीम अली,अहमद रजा गुड्डू वसीम अली,राज रिजवी, सलमान खान,सलीम खान,अबरार खान,दिलावर खान,फैजान खान,अदनान खान,अकील मेमन,अयान,शेख तौकीर,अंसार खान,सरफराज खान,सहित पूरी जमात के लोगों ने शिरकत की,