विधायक अंबिका मरकाम ने कुर्रीडीही में स्कूली छात्राओं को साइकिल वितरण किया
उत्तम साहू
नगरी/ सिहावा विधानसभा क्षेत्र के कुकरेल ब्लॉक के ग्राम बाजार कुर्रीडीही शासकीय हाई स्कूल के बालिकाओं को सिहावा विधायक श्रीमती अंबिका मरकाम के द्वारा साइकिल वितरण किया गया, इस अवसर पर विधायक ने कहा कि निश्चित तौर पर आज भाग दौड़ के जिंदगी में समय का विशेष महत्व है खासकर पढ़ाई के क्षेत्र में जिसके लिए आज हम सरस्वती साइकिल योजना के तहत साइकिल वितरण कर रहे हैं, निश्चित तौर पर इन बालिकाओं को स्कूल आने-जाने में जो समस्या थी उससे निजात मिलेगी अब बच्चे रोज अपने समय पर विद्यालय में आ पाएंगे जिससे उनकी समय की बचत होगी और पढ़ाई करने में भी उन्हें समय मिलेगा इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुकरेल की वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता, ग्रामीणजनों सहित छात्र-छात्राएं,शाला विकास समिति के सदस्य एवं शाला के प्राचार्य व अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे.....