तहसील साहू समाज कर्मचारी प्रकोष्ठ का अभिनव पहल
सेवानिवृत कर्मचारियों का सम्मान समारोह का भव्य आयोजन साहू सदन नगरी में संपन्न
उत्तम साहू
नगरी/ अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ तहसील साहू समाज नगरी के तत्वाधान में 15 सितंबर को सामाजिक उत्थान पर परिचर्चा संगोष्ठी एवं वर्ष 2020-24 में सेवानिवृत्ति हुए अधिकारी कर्मचारी साथियों का भव्य सम्मान समारोह साहू सदन नगरी में आयोजित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अंगद लाल साहू, तहसील अध्यक्ष कवल राम साहू,विशिष्ट अतिथि पुनीत राम साहू, जनपद पंचायत नगरी के सीईओ विमल कुमार साहू,रामलाल साहू,जिला संयोजक दयाराम साहू,रामू लाल साहू,वरुण किरन, पदुम साहू,रस्मी साहू,अलका साहू ने दीप प्रज्वलित कर मां कर्मा की आरती के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किए।
तत्पश्चात अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष लोमश प्रसाद साहू ने कार्यक्रम के उद्देश्य, एवं आगामी कार्य योजना, समाज के प्रति कर्मचारीयों के कर्तव्य एवं सेवानिवृत कर्मचारियों के सम्मान के साथ संपूर्ण कार्यक्रम पर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। सभी अतिथियों का सम्मान,बच्चों के द्वारा गुरु वंदना नृत्य के साथ प्रस्तुत किया गया। अतिथियों ने सामाजिक उत्थान पर उद्बोधन देते हुए युवाओं,माताओं की सहभागिता,सर्वांगीण विकास की दिशा में कर्मचारियों की योगदान पर चर्चा किया गया।
इस दौरान शासकीय नौकरी में सफलता पूर्वक अपने सेवा प्रदान किए सभी सेवानिवृत कर्मचारियों को सम्मान करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना किए। कार्यक्रम में सम्मानित होने वाले सेवानिवृत कर्मचारी श्री भोजराज साहू,गोपाल साहू,सुंदर लाल साहू,तेजनाथ,मनोहर,चंद्र प्रकाश,धनेश कुमार,रामजी, हरी नाथ, ओम प्रकाश,देवेंद्र कुमार साहू का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर प्रकोष्ठ के सभी पदाधिकारी कौशल साहू, यशपाल साहू,विजय साहू,लोचन साहू,पवन साहू, भूषण साहू, लक्ष्मी कांत साहू,सुरेश साहू,उपेंद्र साहू,दिनेश साहू,तहसील साहू समाज के पदाधिकारी योगेंद्र साहू,भुनेश्वरी साहू,सहदेव साहू,धनी राम साहू, गौतम साहू,पेमन साहू, लव कुमार साहू, लक्ष्मण साहू, अरुण साहू, अनराज साहू,भूनेश्वर साहू, दिनेश कुमार,टिकेश कुमार,अंगेश कुमार,सखा राम, उमराव साहू,नीरज साहू, पंकज साहू, टिकेश्वर साहू,ओंकार साहू,प्रेमलाल साहू,पुनेश्वर कुमार,श्री मती गौरी साहू ,आराधना साहू,सतरूपा साहू,चैन साहू, उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन विजय कुमार,निशा साहू यशपाल साहू ने किया।