ग्राम घठुला में कोसरिया पटेल समाज के वार्किंग कमेटी की बैठक संपन्न..
समाज के विकास व उत्थान पर दिया गया जोर..
उत्तम साहू
नगरी/ सिहावा ग्राम घठुला में कोसरिया मरार पटेल समाज वार्किंग कमेटी की बैठक बाबा कुटी निवास में आहुत किया गया था बैठक में अमर सिंह पटेल संरक्षक कोसरिया मरार पटेल समाज ने समाज के विकास व उत्थान को लेकर गहन विचार विमर्श किया गया, इस समाजिक बैठक में समाज के पदाधिकारी सहित समाजिक बंधु बड़ी संख्या में शामिल होकर समाज के हर कार्य क्षेत्र में अपनी सहभागिता प्रदान करने की बात कही। इस अवसर पर कन्हैयालाल कौशल अध्यक्ष सिहावा राज ने कहा कि समाज के हर कार्य में स्वाजातीय बंधु बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और समाज के द्वारा बनायें गये नियमों को अपनायें। इस मौके पर कोसरिया पटेल मरार समाज सिहावा राज संरक्षक अमरसिंह पटेल, लतखोर पटेल राजा पटेल समाज सिहावा राज, नारायण पटेल खुटैत, पटेल समाज सिहावा राज अध्यक्ष कन्हैयालाल कौशल,दिलीप पटेल कोषाध्यक्ष, डिलेश्वर पटेल सचिव, राजू पटेल मिडिया प्रभारी व उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ,बेदन पटेल कार्यकारणी सदस्य,मानिक पटेल अध्यक्ष घठुला क्षेत्र,प्रेम लाल पटेल सांकरा क्षेत्र अध्यक्ष, युवराज पटेल सचिव , देवनारायण पटेल,गुलाब सिंह पटेल,झाडु राम पटेल, रामभरोस पटेल,पुनऊराम पटेल ,रेशु पटेल,कमल पटेल,धनेश्वर पटेल, भुनेश्वर पटेल,सहित बड़ी संख्या में समाज के महिलाएं , समाजिक बंधु उपस्थित थे।