चारामा क्षेत्र में आदमखोर भालू के हमले से युवक की मौत
कांकेर/ चारामा क्षेत्र में इन दिनों एक आदमखोर भालू ने आतंक मचा रखा है जिसके कारण ग्रामीणों के बीच दहशत का माहौल बना हुआ है,
बता दें कि इस आदमखोर भालू ने एक युवक पर प्राणघातक हमला कर दिया, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. युवक की मौत के बाद गांव में मातम पसर गया है। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस की टीम पहुंच गई है। शव के पंचनामा करने के पश्चात पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है। और आगे की कार्यवाही में जुट गई हैं।