चार लाख की सुपारी देकर पति की हत्या कराने वाली महिला सहित पांच आरोपी गिरफ्तार

 चार लाख की सुपारी देकर पति की हत्या कराने वाली महिला सहित पांच आरोपी गिरफ्तार 




बलौदाबाजार/ पति के मारपीट से तंग आकर चार लाख रूपये की सुपारी देकर अपने आशिक एवं सहयोगियों से सर्जिकल ब्लेड से वार कर अपने ही पति की हत्या की घटना को अंजाम देने के मामले में पत्नि सहित पांच आरोपियों को एसीसीयू टीम के संयुक्त कार्यवाही से थाना तोरवा पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहाँ से सभी आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया है।

 पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने पत्रकार वार्ता में इस अंधे हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि विगत दिवस 13 सितम्बर को तोरवा थाना प्रभारी राहुल तिवारी को मोबाईल से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम ढेंका बाईपास रोड के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है,इस पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया जिनके द्वारा निर्देशित करने पर सूचना तस्दीक करने हेतु मौके पर पहुंचकर कार्यवाही करने निर्देश दिये गये। घटनास्थल पर शहर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,एवं नगर पुलिस अधीक्षक (कोतवाली) समेत एफएसएल टीम के साथ मौके पर पहुंचकर सूचक द्वारा यह सूचना तस्दीक़ करते हुये बताया गया कि किसी अज्ञात आरोपी द्वारा अज्ञात पुरुष मृतक उम्र लगभग पच्चीस से तीस वर्ष की किसी चीज से मारकर हत्या करना पाया गया। प्रथम दृष्टया धारा 103(1) बीएनएस का अपराध घटित होना पाये जाने से मौके पर ही बिना नंबरी अपराध दर्ज कर अज्ञात मृतक की पहचान हेतु सरहदी जिलों में मृतक की फोटो ले जाकर पहचान कराई गई। मृतक के ससुराल वालो के द्वारा मृतक की पहचान देवेंद्र बनर्जी पिता संतोष बनर्जी उम्र 37 वर्ष पता दुलदुला थाना सिमगा जिला बलौदा बाजार भाटापारा के रूप में की गई। संदेह के आधार पर आरोपी दीपक महिलेश्वर , कमल महिलेश्वर,अनिल रजक,विक्की लहरे सभी निवासी डिहुपारा सिमगा से पूछताछ करने पर पता चला कि मृतक की पत्नी नैना उर्फ अंजलि घृतलहरे से मृतक काफी मारपीट करता था जिससे तंग आकर उसने अपने आशिक दीपक महिलेश्वर के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की योजना बनाई,चार लाख रुपये की सुपारी देने की बात कह कर दीपक महिलेश्वर के बोलने पर उसके दोस्त विक्की लहरे,अनिल रजक तथा दीपक के भाई कमल महिलेश्वर के साथ मिलकर आपरेशन में प्रयुक्त होने वाले सर्जिकल ब्लेड से मृतक के गले में वारकर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया,आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू , मोटरसाइकिल और मोबाईल को जप्त किया गया है। अपराधियों के विरूद्ध धारा सदर अपराध सबूत पाये जाने से थाना तोरवा पुलिस ने आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया,जहां से सभी आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। इस संपूर्ण कार्यवाही में अपराधियों की धरपकड़ करने और इस अंधेक़त्ल की गुत्थी सुलझाने वाले तोरवा थाने एवं एसीसीयू की पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक ने शाबाशी दी है।

         गिरफ्तार आरोपीगण 

दीपक महिलेश्वर उर्फ रवि पिता राजेश महिलेश्वर उम्र 25 वर्ष पता डिहुपारा वार्ड नंबर 05 सिमगा जिला बलौदाबाजार भाटापारा , कमल महिलेश्वर पिता राजेश महिलेश्वर उम्र 21 वर्ष पता डिहुपारा वार्ड नंबर 05 सिमगा जिला बलौदाबाजार भाटापारा , अनिल रजक पिता विनोद रजक उम्र 22 वर्ष पता डिहुपारा वार्ड नंबर 05 सिमगा जिला बलौदाबाजार भाटापारा , विक्की लहरे उर्फ मक्खी पिता भरतलाल लहरे उम्र 22 वर्ष पता डिहुपारा वार्ड नंबर 05 सिमगा जिला बलौदाबाजार भाटापारा और अंजली घृतलहरे पति देवेंद्र बनर्जी उम्र 30 वर्षीया पता दुलदुला थाना सिमगा जिला बलौदाबाजार भाटापारा (छत्तीसगढ़)।





#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !