प्रकृति से प्रेम और संस्कृति ही आदिवासियों की पहचान..अंबिका मरकाम

 संगठन ही समाज की सबसे बडी शक्ति.. 

प्रकृति से प्रेम और संस्कृति ही आदिवासियों की पहचान..अंबिका मरकाम 

नवाखाई और ठाकुर जोहरनी परब गोडवाना समाज कासरवाही क्षेत्र में धुमधाम से मनाया गया!


उत्तम साहू 

धमतरी/ नगरी - जिले की नगरी सिहावा क्षेत्र में गोडवाना समाज के सामाजिक जनों व्दारा भादो माह में मनाये जाने वाले नवाखाई ठाकुर जोहरनी परब इन दिनो क्षेत्रीय स्तर पर बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जा रहा है! इसी परिप्रेक्ष्य में रविवार को गोडवाना समाज उपक्षेत्र कासरवाही की समाजिक जनों ने बडे ही धुमधाम से परब मनाया! आदिवासी समाज की पुरखा परंपरा अनुसार प्रकृति शक्ति एवं पेन शक्तियों की सेवा अर्जी उपरांत कार्यक्रम की शुभारंभ हुआ!इस दौरान तहसील गोडवाना समाज से पहुंचे समस्त अतिथियों को क्षेत्रीय समाज ने परांपरिक रेला नृत्य करते हुए कार्यक्रम स्थल तक लेकर आए! कासरवाही क्षेत्र के युवा युवतियों ने आदिवसी परंपरा अनुसार पीला चाँवल से तिलक बंदन कर स्वागत भी किए!

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिहावा विधानसभा क्षेत्र के विधायक अंबिका मरकाम थे!अपने उद्धबोधन में समाज की संगठन को फोकस करते हुए संगठन ही समाज की शक्ति बताए और संस्कृति आदिवासियों की पहचान!साथ ही समाज को विकास की ओर ले जाने के लिए शिक्षा बहुत जरुरी कही!कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे गोडवाना समाज कासरवाही क्षेत्र के अध्यक्ष रामजी नेताम ने इस दौरान विधायक के समक्ष पेयजल सुविधा के लिए पानी टेंकर और बुढादेव देवठाना जर्जर बताए जिन मांगो को विधायक ने मंच से ही पूरी करने की घोषणा की, वहीं कुछ माँग महिला प्रभाग और युवा प्रभाग ने भी किया जिन्हें बजट आने पर पूरी करने की बराबर आश्वासन दी!

कार्यक्रम में तहसील समाज से पहुँचे गोडवाना समाज सेवा समिति नगरी की तहसील अध्यक्ष टिकेश्वर ध्रुव,पूर्व अध्यक्ष रामप्रसाद मरकाम,सरंक्षक हरख मंडावी,महासचिव शत्रुघन साक्षी ने भी समाज को संबोधित किया और विभिन्न सामाजिक पहलुओं पर अपना अपना बारी बारी से विचार प्रकट किए और आदिवासी सांकृतिक पहचान को हमेशा संरक्षित रखने के साथ शिक्षा की ओर पालकों और युवा युवतियों को प्रेरित भी किए!कार्यक्रम दौरान युवा प्रभाग तहसील अध्यक्ष वेदप्रकाश मंडावी,सुरेन्द्र राज ध्रुव मिडिया प्रभारी सर्व आदिवासी समाज धमतरी,टामेश्वरी ठाकुर सरपंच भण्डारवाडी, कनेसिंग वट्टी सरपंच मुडकेरा,भुनेश्वर ठाकुर सरपंच सोनझरी, मयाराम कुंजाम उप सरपंच भण्डारवाडी के साथ कार्यक्रम में बडी संख्या में सामाजिक जन सम्मिलित हुए!!

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !