छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ब्लॉक इकाई नगरी का बैठक संपन्न

0

 छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ब्लॉक इकाई नगरी का बैठक संपन्न 

11 सितंबर को मशाल रैली निकाल कर सौंपेंगे ज्ञापन


उत्तम साहू 

नगरी/ दिनांक 6 सितंबर 2024 को कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ब्लॉक शाखा नगरी के संयोजक डोमार सिंह ध्रुव की अध्यक्षता एवं चंद्र कुमार चंद्राकर जिला संयोजक धमतरी की विशेष उपस्थिति एवं जिला से आए समस्त पदाधिकारी की अतिथि में आज का विशेष बैठक संपन्न हुआ,बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार 11 सितंबर को कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ब्लॉक शाखा नगरी की ओर से भव्य मसाल रैली निकाला जाएगा। समस्त 36 विभागों के द्वारा शासन के खिलाफ चार सूत्री मांगों को लेकर विशाल मसाल रैली निकालने का निर्णय लिया गया है।


      ‌फेडरेशन की प्रमुख मांगे 


01.भाजपा घोषणा पत्र के अनुसार केंद्र के समान महंगाई भत्ता एवं गृह भाड़ा भत्ता की दिया जाए

02. जुलाई 2019 से देय तिथि पर महंगाई भत्तों के एरियर्स की राशि को जीपीएफ खाते में समायोजित किया जावे

03. चार स्तरीय समय मान वेतनमान की मांग।

 04. भाजपा घोषणा पत्र के अनुसार मप्र की तरह240 दिन के स्थान पर 300 दिन का अर्जित अवकाश नगदी करण किए जाने की मांग शामिल है।

उपरोक्त सभी मांगों के समर्थन में तृतीय चरण के आंदोलन में मसाल जुलूस निकालने का निर्णय लिया गया। सभी कर्मचारी दिनांक 11 सितंबर 2024 को अपरान्ह 3:00 बजे बजरंग चौक नगरी में अपनी उपस्थिति अनिवार्य रूप से देगें। उक्त बैठक को जिला संयोजक श्री चंदूलाल चंद्राकार, जिला सचिव अमित महोबे ,जिला प्रवक्ता खुमान सिंह ठाकुर ब्लॉक संयोजक डोमार सिंह ध्रुव ने संबोधित कर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए रणनीति बनाई गई। ब्लॉक मुख्यालय के समस्त विभाग के कार्यालयों के कर्मचारियों से संपर्क कर जनजागरुकता लाते व्यापक मशाल रैली निकालकर प्रदर्शन करेगे तथा ज्ञापन सौंपेंगे इस प्रदर्शन के पश्चात भी यदि सरकार उचित निर्णय नही लेता है तो 27सितंबर को एक दिन का सामूहिक अवकाश लेकर जिला स्तर पर ,कलम रख,मशाल उठा धरना प्रदर्शन किया जाएगा।उक्त बैठक में उपाध्यक्ष तरुण साहू,यशवंत साहू,सचिव गिरीश कुमार जायसवाल, कोषाध्यक्ष महेंद्र कुमार बोर्झा, प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी केपी साहू, आईटी सेल प्रभारी डीपी ताम्रकार, किशोर कश्यप ,बीपी चंद्रा, पदुम साहू,सुरेंद्रकुमार साहू,मदन दास मानिकपुरी ,अशोक कुमार साहू ,जसपाल सिंह खनूजा, सुरेंद्र कुमार लोनहारे संजय रेड्डी,रामकृष्ण सिंह ठाकुर ,आरके यादव,खिंजन साहू,दिलीप साहू ,पीके कश्यप,भोजराम साहू, आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन व आभार ब्लॉक सचिव गिरिश जायसवाल ने किया।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !