किराना दुकानदार से ठगी..खुल्ले मांगने के बहाने पांच सौ के पांच नकली नोट थमाकर हुआ फरार

  किराना दुकानदार से ठगी..खुल्ले मांगने के बहाने  पांच सौ के पांच नकली नोट थमाकर हुआ फरार 




 नगरी / खल्लारी थाना क्षेत्र के ग्राम फरसगांव में एक अज्ञात व्यक्ति के द्वारा किराना दुकान संचालक को 500-500 रूपये का छुट्टा देने की बात कहा जब दुकान दार ने छुट्टे के रूप 25 सौ रुपए दिए तो शातिर ठग ने छुट्टे के बदले 500 रुपए का पांच नकली नोट थमा कर चलता बना, दुकानदार जब तक समझ पाता तब तक बहुत देर हो चुकी थी आरोपी फरार हो गया था जिसका पीछा करते हुए दुकानदार ने ग्राम घटुला तक पहुंच गया लेकिन आरोपी का कहीं पता नहीं चल पाया, 

बता दें कि पीड़ित दुकान संचालक का नाम दयाराम मरकाम है। पीड़ित ने बताया कि आज सुबह एक अनजान व्यक्ति दुकान पर आया और मजदूरों को पैसे देने के बहाने 3 हजार का खुल्ला मांगने लगा।मना करने पर उसने 25 सौ का खुल्ला मांगा। खुल्ला देने के बाद वह पैसे लौटाने में हिचकिचा रहा था। दोबारा कहने पर जब उसने पर्स से पैसे निकाले,तो वह नोटों को छांटने का नाटक करने लगा। आखिर में उसने शर्ट की ऊपरी जेब से पैसे निकालकर उसे दिए और तुरंत मौके से चलता बना। हैरान करने वाली बात है कि बदमाश ने दूकान संचालक को जो नकली नोट थमाए थे उन सभी के सीरियल नंबर एक ही है, लेकिन दूकान संचालक ने इस पर ध्यान ही नहीं दिया। खुल्ले लेकर मौके से जाने के कुछ देर बाद जब दूकानदार को नोटों के नकली होने का पता चला, लेकिन जब तक दुकानदार उसे पकड़ पाता तब तक बदमाश नौ दो ग्यारह हो गया था। इस मामले के सामने आने के बाद ग्रामीण इलाकों में नकली नोट खपाने वाले शातिर अपराधियों की बढ़ती गतिविधियों को लेकर चिंता बढ़ा दी है।



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !