ज्योतिबा फुले अखिल भारतीय ओबीसी एसोसिएशन के अध्यक्ष पोतला प्रसाद ने किया केंद्र सरकार से देश में ओबीसी जाति जनगणना कराने की मांग

0

 ज्योतिबा फुले अखिल भारतीय ओबीसी एसोसिएशन के अध्यक्ष पोतला प्रसाद ने किया केंद्र सरकार से देश में ओबीसी जाति जनगणना कराने की मांग 


उत्तम साहू 

विशाखापत्तनम दिनांक 5 सितंबर 2024 ज्योतिबा फुले अखिल भारतीय ओबीसी एसोसिएशन के अध्यक्ष पोतला प्रसाद बीसी जाति जनगणना कराने की मांग केन्द्र सरकार और सभी राज्यों सरकारों से जाति जनगणना करने मांग की है पोथला प्रसाद नायडू इसलिए मैंने सुप्रीम कोर्ट याचिका लगाई बाद में सुप्रीम कोर्ट से याचिका को वापस लेनी पड़ी । केंद्र सरकार से जाति जनगणना कराने के लिए मांग करता हूं 

 पोथला प्रसाद नायडू ने कहा सभी बीसी संघों को राष्ट्रीय स्तर पर एक मंच पर आना चाहिए जाति जनगणना के लिए आवाज भी उठाने की मांग की है। पोतला प्रसाद नायडू ने कहा कि जाति गणना हर हाल में होनी चाहिए । देश के सभी जातियों के विकास के लिए बहुत जरूरी है। हम देश भर में आंदोलन को मजबूत करेंगे, मैं इसके के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रमुख नेताओं को पत्र, ज्ञापन लिखकर दूंगा, कांग्रेस पार्टी के नेता मल्लिकार्जुन खरगड़े, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से भी मिल सकता हूं,भाजपा के नेताओं से भी इस मुद्दे पर बातचीत और मुलाकात कर सकता हूं ,जाति जनगणना के लिए शिवसेना उद्धव RPI A अकाली दल, तेलगु देशम, NCP शरद पवार , राष्ट्रीय लोक दल,साथ ही सभी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं को मिलूंगा। इस विषय पर चर्चा करेंगे । इस समय जाति जनगणना करना बहुत जरूरी है सभी प्रदेशों और राज्यों में जाति जनगणना होने चाहिए। पता चलेगा हमारे देश में कितने किसान हैं उनके कितने परिवार वाले हैं उनको कितने-कितना रोजगार मिला हुआ है घरेलू कुटीर उद्योग में कितने लोग काम कर रहे हैं और महिलाओं को भी इस जातीय जनगणना में मदद मिलेगी। 

शहरों और जिलों और कस्बों और गांवों में भी इस तरह की जातीय जनगणना से हमें रोजगार के बारे में पता चलेगा और साथ में कुटीर लघु उद्योगों में काम करने वाले लोगों की संख्याओं का पता चलेगा साथ ही युवा और युवतियों जो पढ़े लिखे हैं सभी लोग किस-किस तरह के कार्य कर कर अपना रोजगार कर रहे हैं इस जाति के जनगणना करने से हमें राज्यों के विकास के बारे में भी पता चलेगा कि देश में किस राज्य में कितना विकास कृषि और लघु उद्योगों में हो रहा है मैं मीडिया से अपील करता हूं इसे हर व्यक्ति तक मेरी आवाज को पहुंचाने का मदद करें। जाति जनगणना सभी बीसी संघों को राष्ट्रीय स्तर पर एक मंच पर इकट्ठे होना चाहिए। जाति जनगणना आंध्र प्रदेश तेलंगाना महाराष्ट्र मध्य प्रदेश और पंजाब हरियाणा में भी शीघ्र होनी चाहिए साथ ही तमिलनाडु पुडुचेरी उड़ीसा बंगाल और उत्तर प्रदेश में भी जातीय जनगणना होनी चाहिए मैं सभी प्रदेशों के मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखकर बातचीत करूंगा समय देंगे तो मैं उनसे मिलने का भी जा सकता हूं । जाति जनगणना के लिए हम देश के सभी पार्टी संसद सदस्य और सभी राज्यों के विधायकों से भी मिल कर जाति जनगणना पर बातचीत करेंगे । जाति जनगणना का होने से देश के विकास के लिए बहुत जरूरी है।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !