दो पुलिस चौकी क्षेत्र में जुआ खेल रहे 15 जुआरियों के विरुद्ध किया गया वैधानिक कार्यवाही
मामला करेली बड़ी एवं बिरेझर चौकी क्षेत्र का
जुआरियों से 11300/- रुपए नगद एवं 03 बंडल 52 पत्ती जप्त धारा 3 (2) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही
धमतरी पुलिस द्वारा अभियान चलाकर लगातार जुआ ताश खेलने वाले जुआरियों के विरुद्ध की जा रही है वैधानिक कार्यवाही
उत्तम साहू, दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
धमतरी पुलिस द्वारा अभियान चलाकर चौकी बिरेझर द्वारा ग्राम भैंसबोड़ में 03 जुआरियान एवं ग्राम मड़ेली में 06 जुआरियान एवं चौकी करेली बड़ी द्वारा ग्राम खट्टी में जुआ ताश खेल रहे 06 जुआरियान कुल 15 जुआरियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही किया गया है।
(01) धमतरी पुलिस *चौकी बिरेझर* को मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम भैसबोड़ दुर्गा मंच के पास ताश जुआ खेल रहे की सूचना पर तत्काल बिरेझर पुलिस द्वारा मुखबिर के बताये स्थान ग्राम भैस बोड़ दुर्गा मंच के पास जुआ ताश खेल रहे जुआरियान को घेराबंदी कर पकड़ा गया जो की आम जगह में रूपये पैसे से हारजीत का दांव लगाकर ताश काट पत्ती नामक जुआं खेलते रंगे हाथ मिलने पर 03 आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम 1260/- रू एवं 52 पत्ती ताश जप्त कर चौकी में धारा 03(2)जुआ एक्ट के तहत अपराध कायम कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।
नाम आरोपी गण-: (1) साहिल कंवर पिता तेजराम कंवर उम्र 23 वर्ष साकिन भैसबोड़ चौकी बिरेझर थाना कुरूद के पास से 300/- रूपये फड़ से 110/- रूपये (02) किशन ढीवर पिता सत्रुहन ढीवर उम्र 22 वर्ष साकिन भैसबोड़ चौकी बिरेझर थाना कुरूद के पास से 400/- रूपये फड़ से 110/- रूपये (03) नरसिंग साहू पिता स्व० पुनित राम साहू उम्र 48 वर्ष सा० भैंसबोड़ चौकी बिरेझर थाना कुरूद के पास से 200/- रू फड़ से 140/- रू, जुमला नगदी रकम 1260/- रूपयें नगद जप्त रूपयें नगद एवं 52 पत्ती ताश गवाहों के समक्ष जप्त कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।
(02) धमतरी पुलिस *चौकी बिरेझर* को मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम मड़ेली बाजार चौक के पास ताश जुआ खेल रहे की सूचना पर तत्काल बिरेझर पुलिस द्वारा मुखबिर के बताये स्थान ग्राम मड़ेली बाजार चौक के पास जुआ ताश खेल रहे जुआरियान को घेराबंदी कर पकड़ा गया जो की आम जगह में रूपये पैसे से हारजीत का दांव लगाकर ताश काट पत्ती नामक जुआं खेलते रंगे हाथ मिलने पर 06 आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम 3120/- रू एवं 52 पत्ती ताश जप्त कर चौकी में धारा 03(2)जुआ एक्ट के तहत अपराध कायम कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।
नाम आरोपी गण
(01) प्रकाश कुमार मारकण्डे पिता शोभा राम मारकण्डे उम्र 45 वर्ष सा० कचना चौकी बिरेझर के पास से 500/- रू फड़ से 300/- रू,(02) योगेश डहरिया पिता आशु डहरिया उम्र 20 वर्ष साकिन कचना चौकी बिरेझर थाना कुरूद के पास से 400/- रू फड़ से 200/- रू,(03) सतीश बैस पिता पुनित बैस उम्र 38 वर्ष सा० मड़ेली चौकी बिरेझर थाना कुरूद के पास से 300/- रू फड़ से 210/- रू. (04) दिलीप साहू पिता बंशीलाल साहू उम्र 56 वर्ष सा० मड़ेली चौकी बिरेझर थाना कुरूद के पास से 350/- रू, फड़ से 410/- रू (05) भगत राम साहू पिता सुकालु राम साहू उम्र 48 वर्ष सा० मड़ेली चौकी बिरेझर थाना कुरूद के पास से 110/- रू,फड़ से 120/- रू (06) अर्जुन साहू पिता इन्द्रकुमा साहू उम्र 44 वर्ष सा० मड़ेली चौकी बिरेझर थाना कुरूद के पास से 100/- रू फड़ से 120/- रू जुमला नगदी रकम 3120/- रूपयें नगद एवं 52 पत्ती ताश जिसे गवाहों के समक्ष के जप्त कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।
(03) धमतरी पुलिस *चौकी करेली बड़ी* को मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम खट्टी शिव चौक के पास ताश जुआ खेल रहे की सूचना पर तत्काल चौकी करेली बड़ी पुलिस द्वारा मुखबिर के बताये स्थान ग्राम खट्टी शिव चौक के पास जुआ ताश खेल रहे जुआरियान को घेराबंदी कर पकड़ा गया जो की आम जगह में रूपये पैसे से हारजीत का दांव लगाकर ताश काट पत्ती नामक जुआं खेलते रंगे हाथ मिलने पर 06 आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम 1260/- रू एवं 52 पत्ती ताश जप्त कर चौकी में धारा 03(2)जुआ एक्ट के तहत अपराध कायम कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।
नाम आरोपी गण (1) भंवर लाल साहू पिता कार्तिक राम साहू उम्र 55 वर्ष (02) नन्द कुमार साहू पिता झाडु राम साहू उम्र 56 वर्ष (03) जागेश साहू पिता राधेश्याम साहू उम्र 20 वर्ष (04) गोविंद सोनकर पिता रेखू सोनकर उम्र 19वर्ष (05) ऋषभ कुमार साहू पिता भागवत राम साहू उम्र 27 वर्ष (06) उमेश कुमार सोनकर पिता डोमन लाल सोनकर उम्र 35 वर्ष सभी साकिनान खट्टी चौकी करेलीबडी थाना मगरलोड जिला धमतरी को पकड़े जिनके कब्जे एव फड़ से नगदी रकम 5,920/-रूपये ताश के 52 पत्ती एक सफेद प्लास्टिक बोरी व 05 नग पेन्सिल टार्च को गवाहों के समक्ष के जप्त कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।
उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी बिरेझर उनि.चंद्रकांत साहू,एवं चौकी बिरेझर स्टॉफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही.एवं करेलीबडी चौकी प्रभारी उनि०अजय सिंह,सउनि० तुलसीराम मिथलेश, प्रआर० हेमंत उईके,आरक्षक यशवंत लहरी, सुखराम कुंजाम, मनोहर गायकवाड, इन्द्रकुमार ध्रुव व चालक आरक्षक बलराम सिन्हा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।