2 अक्टूबर गांधी जयंती के मौके पर स्वच्छता अभियान के साथ ही विविध प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किया गया
नगर पंचायत क्षेत्र एवं अपने आस-पास को साफ सुथरा और स्वच्छ रखने शपथ दिलाई गई
उत्तम साहू
नगर/ 2 अकटूबर को महात्मा गांधी जी की जयंती के अवसर पर गांधी जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण, करने के पश्चात स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, इस मौके पर स्वच्छता शपथ एवं निबंध प्रतियोगिता रंगोली प्रतियोगिता चित्रकारी प्रतियोगिता में आए प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी एवं स्वच्छता कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर नगर पंचायत क्षेत्र एवं अपने आसपास को साफ सुथरा रखने शपथ दिलाई गई
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सिहावा के पूर्व विधायक श्रवण मरकाम, भाजपा जिला अध्यक्ष नगर पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सभापति समस्त पार्षद गण एवं गणमान्य नागरिक के साथ नगर पंचायत के उप अभियंता सहित समस्त कर्मचारी गण उपस्थित रहे,
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने को सम्मान करने के लिए इसे 2 अक्टूबर को लॉन्च किया गया था । स्वच्छ भारत अभियान का स्वच्छता अभियान राष्ट्रीय स्तर पर चलाया गया और इसमें सभी कस्बों, ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों को शामिल किया गया। इसने लोगों को स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक करने में एक बड़ी पहल की। स्वच्छ भारत अभियान भारत में किए गए सबसे महत्वपूर्ण और लोकप्रिय अभियानों में से एक है।