बाईक चोरी के दो आरोपियों को कुरुद पुलिस ने 24 घंटे में किया गया गिरफ्तार,चोरी के 3 बाईक जप्त
दोनों आरोपियों पर धारा 303 (2), 3(5) बी०एन०एस० के तहत अपराध पंजीबद्ध कर,भेजा गया जेल
उत्तम साहू, दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
धमतरी/ *संक्षिप्त विवरण*:-दिनांक घटना 20.10.24 के दोपहर 12.00 बजे से 14.00 बजे के बीच प्रार्थी विजय कुमार मंडावी पिता अरूण मंडावी उम्र 30 वर्ष साकिन बोरतरा थाना गुरूर जिला बालोद के मोटर सायकिल पैसन प्लस क्र० CG 07 LP 9621 को शिक्षक कॉलोनी कुरूद से कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर थाना कुरुद में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जिस पर थाना कुरुद द्वारा तत्काल मो.सा.एवं अज्ञात आरोपी के पता साजी के लिए प्रार्थी एवं गवाहों का कथन, घटना स्थल का निरीक्षण एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर विवेचना के दौरान मुखबिर सूचना के आधार पर प्रकरण के आरोपी गगनदीप, इंद्रजीत सिंह को संदिग्ध हालत में अरिहंत पेट्रोल पंप के पास मिलने पर कड़ाई से पूछताछ करने पर मेमोरण्डम कथन में आरोपी गगनदीप, इंद्रजीत सिंह दोनों ने मिलकर प्रार्थी के मो.सा.पैसन प्लस क० CG 07 LP 9621 को दिनांक 20.10. 2024 के दोपहर करीबन 01.00 बजे शिक्षक कॉलोनी कुरूद से चोरी करना स्वीकारा इसके अतिरिक्त भी दोनों आरोपियों ने मिलकर दिनांक 18.10.2024 को शाम को जियो ऑफिस के सामने मो.सा.एच.एफ.डिलक्स क० CG 05 AP 8447 व धमतरी घडी चौक के पास शाम करीबन 07.00 बजे एक पार्किंग में एक बजाज डिस्कवर मो० सा० क० CG 05 0 4984 चोरी करना बताये। आरोपीयों के मेमो० कथन के आधार पर आरोपी गगनदीप के कब्जे से बजाज डिस्कवर, एक पैसन प्लस मो०सा० एवं आरोपी इंद्रजीत सिंह से एच०एफ० डिलक्स पृथक पृथक जप्त किया गया है। एवं प्रकरण में दोनों ने एक साथ मिलकर चोरी किये जाने से थाना कुरूद में अप. क्र. 429/24 धारा 303(2),3(5)एवं धारा 3(5) बीएनएस. के तहत वैधानिक कार्यवाही करके दोनों आरोपी गगनदीप एवं इंद्रजीत सिंह को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कुरूद एवं थाना स्टॉफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।