नक्सली मुठभेड़ अपडेट, मारे गए 31 नक्सलियों के शव बरामद, सर्च ऑपरेशन जारी

 नक्सली मुठभेड़ अपडेट, मारे गए 31 नक्सलियों के शव बरामद, सर्च ऑपरेशन जारी

एके -47 राइफल, एक एसएलआर (सेल्फ लोडिंग राइफल), एक इंसास राइफल, एक एलएमजी राइफल और एक.303 राइफल सहित हथियारों का जखीरा बरामद 




दंतेवाड़ा/ छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को नक्सलियों के खिलाफ सबसे बड़े अभियानों में से एक में सुरक्षाकर्मियों ने मुठभेड़ के दौरान 31 नक्सलियों को मार गिराया है. छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद से किसी एक ऑपरेशन में मारे गए माओवादियों की यह सबसे अधिक संख्या है और कांकेर में 16 अप्रैल को सुरक्षा कर्मियों के साथ हुई मुठभेड़ में 29 नक्सलियों को मार गिराए जाने के पांच महीने से ज्यादा समय बाद यह बड़ा ऑपरेशन हुआ है. मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ने की संभावना है.

मुठभेड़ स्थल से 31 नक्सलियों के शव बरामद : बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया, नारायणपुर-दंतेवाड़ा अंतर-जिला सीमा पर अबुझमाड़ में थुलथुली और नेंदुर गांवों के बीच जंगल में शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे मुठभेड़ शुरू हुई, जब सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी.दंतेवाड़ा और नारायणपुर के डीआरजी और विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के जवान इस अभियान में शामिल थे. यह अभियान गुरुवार दोपहर को शुरू किया गया था. इस अभियान के बारे में सूचना मिली थी कि कंपनी नंबर 6 और पूर्वी बस्तर डिवीजन के माओवादी गवाड़ी, थुलथुली, नेंदुर और रेंगवाया गांवों की पहाड़ियों पर मौजूद हैं.

शुक्रवार को जिस घने जंगल में मुठभेड़ हुई थी, वहां से आज सुबह तीन और नक्सलियों के शव बरामद किए गए. इसके साथ ही मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़कर 31 हो गई है. नक्सलियों की पहचान अभी नहीं हो पाई है, लेकिन प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि वे माओवादियों की पीएलजीए (पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी) कंपनी नंबर 6, प्लाटून 16 और माओवादियों के पूर्वी बस्तर डिवीजन के थे. 

तलाशी अभियान अभी भी जारी है. सुंदरराज पी,आईजी,बस्तर रेंज

3 से 4 और नक्सलियों के मारे जाने की संभावना : बस्तर आईजी सुंदरराज पी का कहना है कि, जमीनी रिपोर्ट से पता चलता है कि तीन से चार और माओवादी भी मारे गए हैं. सीआरपीएफ के अतिरिक्त जवानों को घटनास्थल पर भेजा गया है और तलाशी अभियान अभी भी जारी है. विस्तृत जानकारी अभियान पूरा होने के बाद अलग से जारी की जावेगी.

 पूर्वी बस्तर डिवीजन के इंद्रावती एरिया कमेटी, PLGA कंपनी नंबर 06 और प्लाटून 16 के गढ़ में यह बड़ी सफलता मिली है. मुठभेड़ स्थल से 31 शवों के अलावा एक एके-47 राइफल, एक एसएलआर (सेल्फ लोडिंग राइफल), एक इंसास राइफल, एक एलएमजी राइफल और एक.303 राइफल सहित हथियारों का जखीरा भी बरामद किया गया है.


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !