4 जुआरियों को जुआ खेलते भखारा पुलिस ने किया गिरफ्तार
चारो आरोपियों से नगद 3130/- रूपये एवं 52 पत्ती ताश पत्ती जप्त कर धारा 3(2) जुआ एक्ट के तहत किया गया कार्यवाही
उत्तम साहू
धमतरी/ भखारा थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम पचपेड़ी पन्ना तालाब के तालाब के पास कुछ व्यक्तियों के द्वारा 52 पत्ती ताश जुआ खेल रहें हैं की सूचना पर तत्काल मौके पर जाकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किये तो 04 जुआरियों को पुलिस ने जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़ा गया,कुछ आरोपी पुलिस को देखकर भाग गए।
मौके पर जुआ खेलते पकड़े गये चारों व्यक्तियों के नाम पता पूछने पर अपना नाम महेश्वर साहू उम्र 24 वर्ष एवं प्रकाश कुमार साहू ,उम्र 27 वर्ष,युवराज साहू ,उम्र 28 वर्ष एवं सोनसाय साहू उम्र 28 वर्ष चारों ग्राम पचपेड़ी का रहने वाले बताये मौके पर फड़ से 3130/- रूपये नगद,ताश के 52 पत्ते गवाहों के समक्ष जब्त कर थाना भखारा के अपराध क्रमांक 175/24 धारा 3(2) जुआ एक्ट छत्तीसगढ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया।
संपूर्ण कार्यवाही में थाना भखारा से प्रआर.खिनेश साहू ,त्रिलोकी बघेल, आरक्षक खुमान लाल साहू, हेमराज नेताम,ईश्वर साहू,खेम लाल निषाद का विशेष योगदान रहा।