डाइट में पदस्थ वरिष्ठ व्याख्याता हिममणी सोम के सेवानिवृत्ति होने पर पूरे स्टाफ ने दी विदाई
उत्तम साहू
नगरी- डाइट नगरी में कार्यरत वरिष्ठ व्याख्याता संकाय सदस्य श्रीमती हिममणी सोम मैडम जी को आज अपनी अर्धवार्षिक पूर्ण कर सेवा निवृत होने पर डाइट परिवार की ओर से संस्था के प्राचार्य प्रकाश राय, डी के साहू, बी एम गजेंद्र ,नरेंद्र देवांगन, जोहन नेताम, संगीता रणघाटी,अरविंद सार्वा, ईश्वरी ध्रुव खीरभान,चिंताराम सोम,वेद प्रकाश साहू, उमेश्वरी ध्रुव,गिरीश मैडम जी, कौशल प्रसाद साहू प्रधान पाठक माध्यमिक शाला गोरेगांव सहित समस्त स्टाफ सदस्य गण उज्जवल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दिए तथा मैडम जी की भावी जीवन स्वस्थ एवं सुखमय हो यही शुभकामनाएं दी गई।संस्था से सम्मान बिदाई दी गई।