शीतला शक्ति पीठ में ज्योत ज्वारा का विसर्जन के दौरान शोभायात्रा मे देव विग्रह झूमते रहे

 शीतला शक्ति पीठ में ज्योत ज्वारा का विसर्जन के दौरान शोभायात्रा मे देव विग्रह झूमते रहे


उत्तम साहू 

नगरी,,,शीतला शक्ति पीठ सिहावा में शारदीय नवरात्रि में ज्योत ज्वारा विसर्जन परम्परानुसार किया गया।इस दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ रही।महा नवमी की प्रातः सरोवर स्न्नान के लिये शोभा यात्रा प्रारंभ हुआ जो शीतला तालाब में ,पहुँच कर ज्वारा विसर्जित की गई। ऋषि पंचमी सेवा मण्डली गणेश घाट द्वारा गाये जा रहे माता सेवा के साथ गढ़ की देवी देवताये अपने पूरे स्वरूप में डांग ,बाना आदि लिये हुए विसर्जन शोभायात्रा में झूमते रहे।माता तालाब मे विधि विधान से विसर्जन उपरांत श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किये गए।नवमी के अवसर पर माता का विशेष श्रृंगार कर पूजा अर्चना किया गया ।फिर माता को भोग लगाकर भण्डारा प्रारम्भ की गई।




समिति के अध्यक्ष कैलाश पवार ने क्वार नवरात्रि पर्व पर मिले सहयोग के लिये सभी का आभार माना।समिति के संचालक कलम सिंह पवार,सचिव नेम सिंह बिशेन,नरेंद्र नाग,नारद निषाद,बुधेस्वर साहू,कोशाध्यक्ष गेंद लाल यादव मंच संचालक तुकाराम साहू,गोरख शांडिल्य,गेंद लाल शाण्डिल्य आचार्य चंद्रहास दुबे,पुजारी ज्ञान सागर पटेल,परमेश्वर नेताम बलदेव निषाद,राजकुमार निषाद,छबि ठाकुर,रवि ठाकुर, रामलाल नेताम,उत्तम साहू ,सचिन भंसाली,गगन नाहटा,भरत निर्मलकर,किशन गजेंद्र महेंद्र कौशल,कुँवर साहू,बबलू गुप्ता, मंशा राम गौर,जग्गू साहू,उदय राम साहू,नरेश पटेल ,महेश साहू,लाल जी साहू,महेंद्र साहू अभय नेताम,दीनदयाल नागरची, आदि की उपस्थिति रही।

     माताओ ने जल अभिसिंचन कर मांगी आशीष

शोभायात्रा में माताओं ने अपनी मनोकामना की पूर्ति के लिए शीतला तालाब से गुंडी में जल लाकर देव विग्रहो व मुख्य ज्योत के सामने जमीन में जल अभिसिंचन कर बारम्बार पेट के बल लेटते रहे जिनके ऊपर से देव विग्रह गुजरते रहे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !