उमरगांव के नवदुर्गा एवं विजयदशमी महोत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डीके यादव हुए शामिल,

 उमरगांव के नवदुर्गा एवं विजयदशमी महोत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डीके यादव हुए शामिल,



उत्तम साहू 

नगरी/ ग्राम उमरगांव के नव दुर्गा एवं विजयादशमी महोत्सव समिति,जसगीत झांकी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डीके यादव मनरेगा मेट महासंघ छत्तीसगढ प्रदेश अध्यक्ष शामिल हुए, अध्यक्षता जी.आर.शेष अध्यक्ष बाल मंडली ठाकुर पारा गौरा चौक उमरगाव एवं आमंत्रित पदाधिकारी की उपस्थिति में मां सरस्वती की छाया चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर पूजा कर जस झांकी की प्रस्तुती शुभारंभ किया गया कार्यक्रम में आयोजन समिति द्वारा बैच लगाकर सभी पदाधिकारीयो का स्वागत किया गया,एवं जसगीतझांकी शुभ निशुभ वध का आकर्षक प्रस्तुति हुआ



कार्यक्रम में मुख्यअतिथि डी के यादव ने, अपने उदबोधन में समस्त ग्राम वासी एवम आयोजक समिति की सक्रिय संगठन व एकता के प्रति बधाई देते हुए काहा हमारी संस्कृति ही हमारी पहचान है और हम सब अपने संस्कृति से जुड़े रहे, जिस तरह 9 दिन नव रात्रि मां दुर्गा की जिसकी पूजा किया गया मातृ शक्ति युवा शक्ति की ग्राम समिति की सहयोग मिला हैं मां दुर्गा देवी का आशीर्वाद सभी पर बना रहे, ग्राम से छोटे बच्चे अपने कला को निखार करने मंच में नीव रखती हैं तो बिल्कुल सभी का सहयोग बना रहे ताकि कला के माध्यम से ऊंची मंजिल मिल सके, 

यादव ने नव दुर्गा समिति के अध्यक्ष महेश अग्रवाल जी को नव दिन तक सफल कार्यक्रम कराने के लिये धन्यावाद प्रेरित करते हुए, नव दुर्गा विजयादशमी कार्यक्रम के सभी पदाधिकारियों का आभार प्रकट किया,कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि अंगेश हिरवानी सामाजिक कार्यकर्ता टोकेश पूजारी जिला पंचायत भानु राम ध्रुव,रूपेश नाग शीतल भंडारी सहित सभी आमंत्रित पदाधिकारी शामिल रहे

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !