कलेक्टर नम्रता गांधी ने ली कृषक उत्पादक समूहो की बैठक
उत्तम साहू
धमतरी,09अक्टूबर,2024/कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने आज जिला पंचायत सभाकक्ष में कृषक उत्पादक समूह की बैठक ली। बैठक में उन्होंने अधिकारियो को निर्देशित किया कि वे किसानों से समन्वय स्थापित कर दलहन तिलहन की खेती के लिए प्रोत्साहित करे। साथ ही फसल चक्र परिवर्तन में मुख्यतः चना, गेहूं, तीवड़ा, उड़द, मुंग जैसे बीज प्रक्रिया केंद्र के प्रभारी द्वारा बीज उत्पादन कार्यक्रम का पंजीयन के संबंध में विस्तृत जानकारी देने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि सभी कृषक उत्पादक समूह यदि बीज विक्रय करना चाहते हैं, तो प्रक्रिया केंद्र द्वारा जरुर प्रोत्साहित की जाए तथा बीज उपलब्धता की कार्रवाई भी सुनिश्चित करें। कृषक उत्पादक समूह प्रक्रिया केंद्र में पंजीयन अवश्य कराए। जिले में लगभग 25 हजार हेक्टेयर में फसल चक्र परिवर्तन करने की कार्ययोजना बनाई गई है, जिसमें कृषि उत्पादक समूह की सहभागिता भी अनिवार्य रूप से लिये जाएं। प्रति हेक्टेयर पंजीयन कराने पर 760 रुपए की राशि बीज प्रक्रिया केंद्र जमा कर बीज केंद्र में पंजीयन की कार्रवाई करें।
नगरी विकासखंड के ग्राम पंचायत गट्टासिल्ली में एफपीओ द्वारा 100 एकड़ में सरसों एवं सूर्यमुखी की फसल लगाने की कार्ययोजना है । इसके अतिरिक्त 100 एकड़ में चना एवं 50 एकड़ में प्याज। इस कार्य योजना में बीज निगम से टाइअप करने निर्देशित किया गया।
स्वयंसेवी संस्था प्रदान द्वारा बताया गया कि कृषकों के साथ बैठक की गई है एवं बीज निगम से बीज खरीदी जाती है। बीज उत्पादन एवं बीज विक्रय के लिए क्या-क्या आवश्यक बातें हैं की जानकारी तैयार करने कहा। फसल चक्र परिवर्तन हेतु बीज उपलब्ध कराने तथा पंजीयन कराने के लिए निर्देश दिए गए। फसल चक्र में सहभागी कृषकों का बी-1, नक्शा खसरा आदि उपलब्ध कराने हेतु एसडीएम के साथ चर्चा करने के लिए एसडीओ को निर्देशित किया गया । यदि 25 एकड़ से ज्यादा एक फसल की खेती की जाती है तो वहां फसल बीमा करने के निर्देश दिये। बैठक में जिला पंचायत सीईओ सुश्री रोमा श्रीवास्तव, नाबार्ड के अधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।