जिनियस पब्लिक इंग्लिश मिडियम स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया.
छात्र छात्राओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा का टैलेंट मॉडलों की लगाई प्रदर्शनी
उत्तम साहू, दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
धमतरी/ जिले के आदिवासी विकास खंड मुख्यालय नगरी स्थित जिनियस पब्लिक इंग्लिश मिडियम स्कूल परिसर में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस अवसर पर छात्रों ने जल-बिजली संरक्षण,वायु एवं पर्यावरण प्रदूषण से बचाव,नयी तकनीकों से कृषि कार्य में सिंचाई,बिजली उत्पादन, बिजली के करेंट से बचाव जैसे अद्भुत मॉडल बनाकर अपनी प्रतिभा का सुंदर प्रदर्शन किया।
स्कूल प्रबंधन के द्वारा स्कूल के बच्चों में विज्ञान और साइंस के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए आयोजित इस प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं ने बड़े ही उमंग और उत्साह के साथ भाग लिया. स्कूली बच्चों द्वारा बनाए गए मॉडल को देखने स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ अभिभावक एवं नगर के पत्रकार गण भी पहुंचे थे, विद्यार्थियों ने अनेक प्रकार से विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी से संबंधित मॉडलों के माध्यम से अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया.
स्कूल के डायरेक्टर मोहन सोनी ने बताया कि बच्चों को विज्ञान और साइंस की ओर आकर्षित करना उनका उद्देश्य है शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ ही छात्रों को व्यावहारिक अन्वेषण में संलग्न होने के लिए प्रोत्साहित कर उनकी रचनात्मकता और संचार कौशल को निखारने के उद्देश्य से इस प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है।
स्कूल संस्थान के प्राचार्य ने कहा कि प्रदर्शनी का आयोजन इसलिए किया गया है ताकि स्कूली छात्र विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के बारे में जान सकें और इसमें उनकी रुचि बढ़े. प्रदर्शनी में स्कूली बच्चों को भौतिकी एवं रसायन विज्ञान की उपयोगिता से अवगत कराने तथा मॉडलों को देखकर उनमें विज्ञान के प्रति समझ विकसित करने में बड़ी भूमिका निभाएगी.जिनियस के इन जिनियस बच्चों का टैलेंट देखकर सभी लोग मंत्रमुग्ध हो कर विज्ञान प्रदर्शनी के इस आयोजन को मुक्त कंठ से सराहा गया,