मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत लाईवलीहुड कॉलेज में दिया जा रहा प्रशिक्षण
विभिन्न कोर्सों में प्रशिक्षण लेने के इच्छुकों से 5 नवम्बर तक आवेदन आमंत्रित
उत्तम साहू, दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
धमतरी 23 अक्टूबर 2024/ राज्य शासन द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत लाईवलीहुड कॉलेज धमतरी में विभिन्न कोर्सों में प्रवेश प्रारंभ है। इसके लिए 18 से 45 साल तक की आयु के इच्छुक आवेदक सिविल कोर्ट के पास स्थित लाईवलीहुड कॉलेज में उपस्थित होकर आगामी 5 नवम्बर तक आवेदन जमा कर सकते हैं। आवेदन के साथ शैक्षणिक योग्यता, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक व पासपोर्ट साईज फोटो आदि दस्तावेजन जमा करना होगा। सहायक परियोजना अधिकारी, जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज ने बताया कि फील्ड टेक्निशियन एंड कम्प्यूटिंग पेरीफेरल (कम्प्यूटर हार्डवेयर), डोमेस्टिक डाटा एंट्री ऑपरेटर और रिटेल सेल्स एसोसिएट कोर्स में प्रशिक्षण के लिए बारहवीं उत्तीर्ण, असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन के प्रशिक्षण के लिए दसवीं पास और सुरक्षा गार्ड, प्लंबर जनरल एवं सेविंग मशीन ऑपरेटर (सिलाई) प्रशिक्षण हेतु आठवीं उत्तीर्ण आवेदक आवेदन कर सकते हैं।