कबीर साहब ने हमें सत्य की मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी..अंबिका मरकाम
उत्तम साहू, दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
धमतरी/नगरी- पनिका समाज बेलर क्षेत्र के कार्यक्रम में विधायक अंबिका मरकाम बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुई जहां पर उनका सामाजिक बंधुओं के द्वारा आत्मीय स्वागत व सम्मान किया गया, साथ ही समाज के द्वारा विकास कार्यों के लिए मांग पत्र सौंपा गया इस बीच अंबिका मरकाम ने कहा कि पनिका समाज के लोग कबीर साहब के अनुयाई हैं उनके द्वारा बताए गए सत्य के मार्ग पर चलने वाले समाज है, कबीर साहब ने कहा है कि हमेशा सत्य के मार्ग में चलकर सभी को एक समान नजर से देखना चाहिए, विधायक ने आगे कहा कि समाज को एकजुट होकर समाज को शिक्षित करने में योगदान देकर आज के युग में कदम से कदम मिलाकर अन्य समाज के साथ मिलकर चलने की जरूरत बल दिया ताकि समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाई जा सके साथ ही विधायक ने समाज के मांग को तत्काल पूरा करने के लिए सामाजिक बन्धुओं को आस्वस्त किया इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी दउवा लाल देवांगन, भानेंद्र ठाकुर, भूषण लाल साहू अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नगरी आसकरण पटेल, सहित बड़ी संख्या में सामाजिक जन व समाज की माताएं उपस्थिति रही।