आसमान में डेढ़ सौ से अधिक ड्रोन ने बिखेरी रंग बिरंगी छटा
भगवान शिव जी की आकृति सहित जल जगार शब्द और प्राकृतिक दृश्य को दिखाया आसमान में
रंग बिरंगी रोशनी से बने भारत के नक्शे को देखकर लोगों ने दांतों तले उंगलियां दबाई
उत्तम साहू
धमतरी/जल जगार महोत्सव के पहले दिन आज आसमान से कहानी इवेंट के माध्यम से डेढ़ सौ से अधिक ड्रोन कैमरा ने आसमान में रंग बिरंगी छटा बिखेर कर लोगों का मन मोह लिया। ड्रोन कैमरा ने आसमान में जल जगार शब्द, प्राकृतिक दृश्य एवं भारत का नक्शा रंग बिरंगी रोशनियों से उकेरकर लोगों को दांतों ताली उंगलियां दबाने को मजबूर कर दिया। जिले में हो रहे हैं इस प्रकार के पहली विशेष गतिविधि पर लोगों ने खूब ताली बजाई।