तालाब में डूबने से दो सगी बहन सहित तीन मासूम बच्चियों की मौत...गाँव में पसरा मातम,परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
उत्तम साहू
धमतरी/नगरी - बेलरगाव में एक दिल-दहलाने वाली घटना घटित हुई है, जहां तालाब में नहाने गए दो मासूम बच्ची सहित तीन की दर्दनाक मौत हो गई है.
जानकारी के मुताबिक बेलरगांव के भूखर्रा तालाब में नहाने गई काजल यादव पिता धन्नू राम यादव 14,वर्ष यामिनी यादव पिता धन्नू राम यादव 18 वर्ष और सेविका कोर्राम पिता सुरेश कुमार कोर्राम 14 वर्ष की तालाब में डूबने से मौत हो गई है, पूरा मामला बेलरगांव के भूखर्रा तालाब की है , बताया जा रहा है कि तीनो बच्चे नहाने गए थे तभी अचानक एक बच्ची का पैर फिसलने से डूब गई,उसे डूबते देखकर बचाने गए दोनों बच्ची भी डूब गई... तभी उसी रास्ते से आ रहे व्यक्ति ने मोहल्लेवासी व परिजन को घटना की सूचना दी और तालाब के पास पहुंचे, तीनों बच्चों को बाहर निकाला गया और अस्पताल ले गए...जहां डॉक्टरों ने तीनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया,इधर घटना की सूचना के बाद गांव में मातम छा गया है वहीं बच्चों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है, सूचना मिलते ही सिहावा पुलिस मौके पर पहुंच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।